For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
कोटद्वार में ब्लैकमेल गैंग का खुलासा  होटल में वीडियो बनाकर करते थे लाखों की वसूली  महिला और युवक गिरफ्तार

कोटद्वार में ब्लैकमेल गैंग का खुलासा: होटल में वीडियो बनाकर करते थे लाखों की वसूली, महिला और युवक गिरफ्तार

04:24 PM Apr 15, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में एक ब्लैकमेलिंग गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है, जिसने कई लोगों को अपने जाल में फंसाकर मोटी रकम वसूली थी। इस पूरे मामले में पुलिस ने एक युवती समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये दोनों पहले लोगों को प्रेमजाल में फंसाते थे और फिर उनकी आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे।

Advertisement

इस गिरोह का खुलासा उस वक्त हुआ जब कोटद्वार निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उसने बताया कि एक महिला और उसके साथी ने मिलकर उसे रेप केस में फंसाने की धमकी दी और जबरन पैसे ऐंठे। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें सीआईयू की मदद ली गई।

Advertisement

जांच के दौरान पुलिस ने नवजोत सिंह और उसकी महिला साथी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि ये गिरोह सुनियोजित तरीके से लोगों को फंसाता था। महिला पहले वाहन चालकों से लिफ्ट मांगती थी और बातचीत के दौरान उन्हें प्रेमजाल में उलझा लेती थी। जब विश्वास बन जाता, तो वह उन्हें किसी होटल या कमरे में ले जाकर मिलने को कहती थी। वहां पहले से मौजूद उसका साथी नवजोत सिंह चुपके से वीडियो बना लेता था। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर इन लोगों से भारी रकम वसूल ली जाती थी।

Advertisement

पुलिस के मुताबिक इस गिरोह ने अब तक दर्जनों लोगों को अपना शिकार बनाया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि उन्होंने और किन-किन स्थानों पर ऐसी घटनाएं अंजाम दी हैं।

Advertisement

Advertisement