अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

बदरीनाथ हाईवे पर आए बोल्डर, कार दुर्घटनाग्रस्त, मची चीख पुकार

11:24 AM Aug 07, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर गौचर कमेड़ा के समीप पहाड़ी से बोल्डर गिरने लगे इस दौरान एक कार हादसे का शिकार हो गई, और कार में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। गनीमत रही की किसी भी कार सवार को चोट गई आई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। कार कर्णप्रयाग से ऋषिकेश की तरफ जा रही थी।

Advertisement

Advertisement

तभी इस दौरान अचानक पहाड़ी से बोल्डर गिरने लगे। यह देख कार में बैठे लोगों की सांसे अटक गई। हालांकि किसी तरह की कोई हानि नहीं हुई है। कार को धक्का मारकर निकालने की कोशिश की गई। फिलहाल हाईवे बंद है।

Advertisement

Advertisement

भारी बारिश से मार्गों में जगह-जगह मलबा आने से 4 राज्यमार्ग समेत 87 मार्ग बंद हो गए हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक बंद मार्गों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

बारिश के बाद देहरादून जिले के दूधली-मोथरोवाला मार्ग में मलबा आ गया है। मार्ग में सीवर लाइन की खुदाई के काम के चलते पहले ही मार्ग जगह-जगह से क्षतिग्रस्त है। अब मलबा आने से डोईवाला से दूधली होते हुए देहरादून जाने व वापस लौटने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इससे स्थानीय लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों का कहना है कि मार्ग की इस हालत के चलते दुर्घटना का खतरा बना है

Advertisement
Advertisement
Next Article