हर जरूरी खबर

For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अल्मोड़ा   वाह आमा वाह  गुलदार के जबड़े से बचा लाई पोती को

अल्मोड़ा:: वाह आमा वाह, गुलदार के जबड़े से बचा लाई पोती को

09:00 AM Oct 08, 2024 IST | editor1
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Almora: Brave, saved his granddaughter from the jaws of leopard.

Advertisement

अल्मोड़ा: कठपुड़िया के छाना लोधपहाड़ ग्राम पंचायत में घात लगाए गुलदार ने गत रोज (रविवार देर शाम) ग्राम पंचायत छाना लोधपहाड़ में आंगन के पास 10 वर्षीय बच्ची पर हमला कर दिया।

Advertisement


पास में मौजूद बच्ची की दादी ने साहस दिखा बच्ची को हमलावर गुलदार से बचा लिया।
घटना के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई। लोगों ने वन विभाग से गुलदार के आंतक से निजात दिलाने की मांग की है।

Advertisement


छाना लोधपहाड़ में चंदन लाल की 10 वर्षीय पुत्रीय किसी काम के लिए करीब सात बजे के आसपास कमरे से बाहर निकली। कमरे से बाहर निकलकर जैसे ही वह आंगन में पहुंची तो वहां पहले से ही घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया।

पोती की आवाज सुन दादी बाहर आई, जिसके बाद दादी ने हिम्मत कर हमलावर गुलदार को वहां से भगाकर 10 वर्षीय पोती को बचाया। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। वहीं परिजन बच्ची को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां इमरजेंसी में चिकित्सकों ने उसका उपचार किया।


मासूम बच्ची पर गुलदार के हमले के बाद वन विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। विभाग ने जहां गुलदार की हलचल देखने को दो कैमरे ट्रैप लगाए हैं। वहीं विभाग की टीम ने गांव में गश्त शुरू कर दी है।


इधर वन क्षेत्र अधिकारी मोहन राम ने कहा है कि
पीड़ित को नियमानुसार आर्थिक सहायत दे दी गई है। गांव में विभाग की टीम गश्त कर रही है। ट्रैप कैमरे भी लगा दिए गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि रात में अकेले बाहर ना निकलें।

Advertisement
Tags :
×