Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
अल्मोड़ा: कठपुड़िया के छाना लोधपहाड़ ग्राम पंचायत में घात लगाए गुलदार ने गत रोज (रविवार देर शाम) ग्राम पंचायत छाना लोधपहाड़ में आंगन के पास 10 वर्षीय बच्ची पर हमला कर दिया।
पास में मौजूद बच्ची की दादी ने साहस दिखा बच्ची को हमलावर गुलदार से बचा लिया।
घटना के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई। लोगों ने वन विभाग से गुलदार के आंतक से निजात दिलाने की मांग की है।
छाना लोधपहाड़ में चंदन लाल की 10 वर्षीय पुत्रीय किसी काम के लिए करीब सात बजे के आसपास कमरे से बाहर निकली। कमरे से बाहर निकलकर जैसे ही वह आंगन में पहुंची तो वहां पहले से ही घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया।
पोती की आवाज सुन दादी बाहर आई, जिसके बाद दादी ने हिम्मत कर हमलावर गुलदार को वहां से भगाकर 10 वर्षीय पोती को बचाया। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। वहीं परिजन बच्ची को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां इमरजेंसी में चिकित्सकों ने उसका उपचार किया।
मासूम बच्ची पर गुलदार के हमले के बाद वन विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। विभाग ने जहां गुलदार की हलचल देखने को दो कैमरे ट्रैप लगाए हैं। वहीं विभाग की टीम ने गांव में गश्त शुरू कर दी है।
इधर वन क्षेत्र अधिकारी मोहन राम ने कहा है कि
पीड़ित को नियमानुसार आर्थिक सहायत दे दी गई है। गांव में विभाग की टीम गश्त कर रही है। ट्रैप कैमरे भी लगा दिए गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि रात में अकेले बाहर ना निकलें।