उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव तक निर्माणाधीन सुरंग के अंदर भूस्खलन की सूचना है। निर्माणाधीन सुरंग के अंदर 40 से ज्यादा मजूदर फंसे होने की संभावना हैं। बताते चलें कि आलवेदर रोड प्रोजेक्ट के तहत तैयार की जा रही इस सुरंग की लंबाई 4.5 किमी है।जानकारी के अनुसार सुरंग का निर्माण एनएचआईडीसीएल के निर्देशन में नवयुगा कंपनी कर रही है। इस दुर्घटना के बाद कंपनी की ओर से मलबे को हटाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं मौके पर एंबुलेंस और आपदा प्रबंधन टीम पहुंच गई हैं। प्रशासन भी मामले पर नजर बनाए हुए हैं।