हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
सांई मंदिर के समीप टूटी जर्जर पेड़ों की टहनियां  बिजली लाईन ब्लास्ट  दहशत में लोग  क्या किसी हादसे के इंतजार में हैं जिम्मेदार विभाग

सांई मंदिर के समीप टूटी जर्जर पेड़ों की टहनियां, बिजली लाईन ब्लास्ट, दहशत में लोग, क्या किसी हादसे के इंतजार में हैं जिम्मेदार विभाग

08:42 PM Sep 05, 2024 IST | editor1
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Broken branches of dilapidated trees near Sai Temple, power line blast, people in panic, are the responsible departments waiting for some accident?

Advertisement

अल्मोड़ा:: अल्मोड़ा साईं मंदिर व एडम्स इंटर कॉलेज के पास स्थित जर्जर और पुराने पेड़ लगातार खतरे का सबब बन रहे हैं, पुराने हो चुके इन पेड़ों की कटाई छंटाई या इन्हें हटाने की मांग कर रहे लोग प्रशासन और विभाग से गुहार लगाकर थक चुके हैं पर जिम्मेदार विभाग चुप हैं।

Advertisement


अब लोगों का कहना है कि शायद विभाग को किसी बड़े हादसे का इंतजार है। क्योंकि आसपास बसासत और व्यस्त क्षेत्र के चलते कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

Advertisement


स्थानीय‌ लोगों ने बताया कि गुरुवार की सांय बंदरों की धमाचौकड़ी के चलते जर्जर पेड़ों की विशाल टहनियां टूट कर नीचे गिर गई नीचे बिजली लाईन में यह टहनिया गिरी और ब्लास्ट हो गया, इस कारण कुछ देर तक वहां दहशत का सा माहौल बन गया।

लोगों के अनुसार इस क्षेत्र से करीब पांच स्कूलों के सैकड़ों बच्चे रोज आना जाना करते हैं, सड़क मार्ग से राहगीरों और वाहनों का आना जाना लगा रहता है, आसपास बसासत भी है और नंदादेवी मेले के दौरान और भीड़ उमड़ने की संभावना है, ऐसे में यदि फिर इस तरह की घटना हुई तो बड़ा हादसा सामने आ सकता है।


स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कई बार विभाग और प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने जर्जर पेड़ों से संभावित खतरे को देखते हुए खतरे का सबब बने इन पेड़ों को तत्काल हटाने या पर्याप्त‌ कटाई छंटाई किए जाने की मांग करते हुए कहा कि यदि किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना हुई तो जिम्मेदारी वन विभाग और प्रशासन की होगी।

Advertisement
Tags :