अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

भाई और भतीजे ने मिलकर महिला को उतारा मौत के घाट, इस बात पर आया था गुस्सा

12:49 PM Jan 06, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement

बिहार के बेगूसराय से एक महिला की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पर बकाया रुपया मांगने के विवाद में महिला के भाई और भतीजे ने मिलकर उसको मौत के घाट उतार दिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।

Advertisement


पूरा मामला बेगूसराय के नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र का है। जहां पर मृतक महिला के पति मणिकांत पोद्दार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात यानी शनिवार को उसकी पत्नी रेखा देवी के भाई और भतीजा उनके घर आए थे। तभी रेखा देवी ने बहु को अपने भाई और भतीजे के लिए चाय बनाने के लिए अंदर भेज दिया।

Advertisement

इस बीच मौका देखते भी भाई और भतीजे ने मिलकर उसकी पत्नी रेखा देवी को गोली मार दी। जिसकी उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मणिकांत पोद्दार ने बताया कि उनकी पत्नी रेखा ने कई साल पहले अपने भाई को दो लाख रुपये कर्ज दिया था। जब रेखा अपने भाई से कर्ज का रुपया मांगती थी तो वो टाल-मटोल कर देता था.

Advertisement

शनिवार को भी जब उसका भाई आया तो रुपयों को लेकर रेखा ने उसे कुछ कह दिया तो दोनों बाप-बेटे ने मिलकर उसकी पत्नी की हत्या कर दी. गोली की आवाज सुनकर जब वो घर पहुंचे तो रेखा खून से लथपथ पड़ी हुई थी. उसके भाई और भतीजा मौके से फरार हो गया. जिसके बाद हमने पुलिस को सूचना दी।

Advertisement


एसपी मनीष कुमार ने बताया कि बीती रात सूचना मिली थी कि नीमा चांदपुरा थाना के वार्ड नंबर 05 में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ-02 थानाध्यक्ष को मौके पर भेजा गया। FSL टीम को भी भेजा गया।


सदर एसडीपीओ-02 भास्कर रंजन ने बताया कि मृतिका रेखा देवी का मायका खगड़िया जिले में है वहीं मायके की एक जमीन की बिक्री हुई थी। उसी के लेन देन के विवाद में मृतका का भाई से विवाद चल रहा था। शनिवार को मृतका का भाई और भतीजा उसके घर आया और हत्या कर दी।

मामले को लेकर टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement
Tags :
Crime newsmurder
Advertisement
Next Article