दिल्ली। देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बहुचर्चित दिल्ली शराब नीति घोटाले में तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी और भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के कविता को जमानत दे दी। के कविता बीते 15 मार्च से पुलिस हिरासत में थी।जानकारी के अनुसार जमानत का आदेश देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई और ईडी को भी फटकार लगाई और उनकी जांच के तरीके पर सवाल उठाए। कोर्ट ने कहा कि इस मामले की जांच पूरी हो चुकी है और ट्रायल के जल्द पूरा होने की उम्मीद नहीं है। एक महिला होने के नाते के कविता PMLA के सेक्शन 45 के तहत बेल मिलनी चाहिए। कोर्ट ने कहा कि अंडर ट्रायल कस्टडी को सजा में नहीं बदलना चाहिए।