For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
बसपा को लगा झटका  दादू प्रसाद शामिल हुए सपा में  इस सीट से मिल सकता है टिकट

बसपा को लगा झटका, दादू प्रसाद शामिल हुए सपा में, इस सीट से मिल सकता है टिकट

10:28 AM Apr 08, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement

उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है। बसपा सरकार में मंत्री रहे दद्दू प्रसाद ने समाज पार्टी का हाथ थाम लिया है। उन्होंने अब बसपा को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है।

Advertisement

दद्दू प्रसाद यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान मानिकपुर सीट पर अब सपा का चेहरा हो सकते हैं।

Advertisement


दद्दू प्रसाद यहां से पूर्व विधायक भी रह चुके हैं। इंद्रजीत सरोज से लेकर बाबू सिंह कुशवाहा तक बीएसपी की कोर टीम के कई चेहरे अब सपा में हैं। बसपा के बड़े चेहरे भी अब सपा में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं।

Advertisement

अखिलेश यादव ने दलित नेताओं को लेकर एक बड़ी रणनीति भी बनाई है दद्दू प्रसाद के अलावा सलाउद्दीन (नगर पालिका अध्यक्ष), देवरंजन नागर (बुलंदशहर) जगन्नाथ कुशवाहा भी सपा में शामिल हुए।


लखनऊ में स्थित सपा मुख्यालय में एक कांफ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा कि मैं दद्दू प्रसाद और उनके समर्थकों का अपनी पार्टी में स्वागत करता हूं।अखिलेश ने कहा कि आज सपा में बड़ी संख्या में लोग सदस्यता ले रहे हैं। दद्दू प्रसाद भी शामिल हो गए हैं। उनका और उनके साथियों का स्वागत है। सलाउद्दीन साहब से भी कई बार चर्चा हो चुकी है। वह भी आए हैं।

Advertisement

देवरंजन पहले जुड़ चुके हैं। वह भी हमारी पार्टी को मजबूत करेंगे और अन्य साथियों का भी स्वागत है यह पीडीए की लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे।


कॉन्फ्रेंस में अखिलेश ने राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर हुए हमले को लेकर कहा कि अगर उनको कुछ भी होगा तो उसकी पूरी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की होगी।

अखिलेश ने कहा आज हालात यह है कि दद्दू प्रसाद के मंदिर चले जाएं तो पूरा मंदिर धुल जाएगा। मैं कहीं गया तो पुजारी ने कहा मंदिर ना धुलो, पर भाजपा ने धुलवाया। मेरे सीएम आवास से निकलने के बाद वहां भी धुला गया था।

Advertisement
Tags :