For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
उत्तराखंड में कुट्टू का आटा  सूजी सेंधा नमक खाद्य के सैंपल फेल  नवरात्रि में 147 दुकानों पर मारे गए छापे

उत्तराखंड में कुट्टू का आटा, सूजी-सेंधा नमक खाद्य के सैंपल फेल, नवरात्रि में 147 दुकानों पर मारे गए छापे,

04:13 PM Apr 05, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

उत्तराखंड में नवरात्रि के दौरान व्रत में उपयोग किए जाने वाले खाद्य पदार्थों के शुद्धता को परखने के लिए राज्य भर में खाद्य संरक्षण एवं औषधि प्रशासन ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया है। इस अभियान में 147 प्रतिष्ठानों में छापे मारे गए जिसमें 17 नमूने जांच के लिए भेजे गए।

Advertisement


बताया जा रहा है कि शुक्रवार को राज्य भर में गढ़वाल मंडल में 11 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। इनमें कुट्टू का आटा, सूजी, खाद्य तेल, सेंधा नमक, चीनी, चौलाई लड्डू, फलाहारी नमकीन, साबूदाना, काला नमक व सत्तू शामिल हैं।

Advertisement


इन सभी नमूनों को विश्लेषण के लिए राज्य के खाद्य विश्लेषण शाला भेजा गया कुमाऊँ मंडल में नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ एवं चम्पावत में खाद्य सुरक्षा विभाग ने 72 खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया।

Advertisement


नैनीताल के रामनगर क्षेत्र से साबूदाना, सत्तू और काला नमक के नमूने लिए गए। बागेश्वर में कुट्टू के पैक्ड आटे एवं सूजी के नमूने, चम्पावत से साबूदाना का नमूना जांच को लिया गया।

Advertisement


जांच की रिपोर्ट आ जाने के बाद यदि कोई नमूना मानकों पर खरा नहीं उतरा तो संबंधित खाद्य कारोबारी के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत सख्त कार्यवाही की जाएगी।


उपायुक्त डॉ. राजेन्द्र सिंह कबायत ने नैनीताल में निरीक्षण करते हुए खाद्य कारोबारियों को गुणवत्तायुक्त और सुरक्षित खाद्य सामग्री विक्रय करने के निर्देश दिए। साफ किया कि गड़बड़ी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी।

Advertisement
Tags :