प्रतिवर्ष 2 सितंबर को मनाया जाएगा बुग्याल संरक्षण दिवस, सीएम ने की घोषणा
अल्मोड़ा। उत्तराखंड में पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक सम्पदा संरक्षण में सहयोगी बुग्यालों (पहाड़ों पर स्थित घास के मैदान) के संरक्षण के लिए उत्तराखंड सरकार ने एक और कदम उठाया है। सोमवार को उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद में हिमालय संरक्षण सप्ताह के पहले दिन बुग्यालों के संरक्षण के लिए आयोजित संगोष्ठी के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिवर्ष 2 सितंबर को बुग्याल संरक्षण दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है।
इस दौरान आयोजित चर्चा में मुख्यमंत्री सहित सभी वैज्ञानिक और शिक्षाविदों ने कहा कि हमारी भावी पीढ़ियों के लिए हिमालय की सुंदरता और समृद्ध जैव विविधता को संरक्षित करना हमारा कर्तव्य है। कार्यक्रम में मैती संस्था ने यूसैक के वैज्ञानिक डॉ.गजेंद्र सिंह को हिमालयी क्षेत्र में किए गए विशेष वैज्ञानिक कार्यों हेतु गिरी गंगा गौरव सम्मान से सम्मानित किया।