For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
इस बैंक में निकली बंपर नौकरियां

इस बैंक में निकली बंपर नौकरियां

08:26 AM Jun 04, 2025 IST | editor1
Advertisement

अल्मोड़ा। आज रोजगार की खबर बैंकिंग क्षेत्र में भविष्य तलाश रहे युवाओं से जुड़ी है। दरअसल देश के प्रतिष्ठित बैंक पंजाब एंड सिंध बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दिनांक 18 जून 2025 तक इन रिक्त पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Advertisement

Advertisement

पंजाब एंड सिंध बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध विज्ञापन के अनुसार बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के कुल 30 पद खाली हैं। इनमें एससी वर्ग के लिए 4 पद, एसटी के लिए 2 पद, ओबीसी के लिए 8 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 3 पद और सामान्य वर्ग के लिए 13 पद आरक्षित हैं।

Advertisement

रिलेशनशिप मैनेजर पद के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए साथ ही एमबीए की पढ़ाई पूरी हो। साथ ही, न्यूनतम 3 साल का कार्य अनुभव आवश्यक है। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष तय की गई है। इन पदों हेतु चयन प्रक्रिया में रिटन टेस्ट, स्क्रीनिंग और इंटरव्यू शामिल हैं। चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन प्रदान किया जाएगा। उम्मीदवार को मिलने वाला वेतन और अन्य सुविधाएं उसकी योग्यता और अनुभव के आधार पर बातचीत करके तय की जाएंगी।

Advertisement

यह वेतन GST के अधीन होगा, और यदि लागू हुआ, तो बैंक तय नियमों के अनुसार इसका खर्च उठाएगा। जानकारी के अनुसार एमएसएमई रिलेशनशिप मैनेजर पद के लिए चयनित उम्मीदवारों की परिवीक्षा अवधि 6 महीने होगी। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति बैंक की आवश्यकता के अनुसार भारत में किसी भी शाखा या कार्यालय में की जा सकती है।

बताते चलें कि पोस्टिंग स्थान समय-समय पर बदल भी सकता है। इन पदों पर आवेदन करने हेतु सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट www.punjabandsindbank.co.in पर जाएं। अब ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी दर्ज करें। यहां जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट कर दें। अंत में आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट लेकर रख लें।

इन पदों से सम्बन्धित विस्तृत विज्ञापन एवं निर्धारित योग्यता के लिए संस्थान की वेबसाइट www.punjabandsindbank.co.in पर उपलब्ध विज्ञापन अवश्य देखें।

Advertisement