यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे है, तो भारतीय रेलवे आपके लिए खुशखबरी लेकर आया है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी के अंतर्गत लेवल 1 पदों पर 32,438 पदों पर आवेदन मांगें है।इसके लिए 10 वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकतें हैं। आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू होकर 22 फरवरी 2025 तक चलेगी। इस भर्ती में देशभर के अलग-अलग जोन के लिए पद उपलब्ध हैं।ऑनलाइन आवेदन शुरू: 23 जनवरी 2025ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख: 22 फरवरी 2025फीस जमा करने की अंतिम तारीख: 24 फरवरी 2025फॉर्म सुधार की तारीख: 25 फरवरी से 06 मार्च 2025आवेदन शुल्कजनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: ₹500एससी/एसटी/पीएच/ईबीसी: ₹250सभी वर्ग की महिला उम्मीदवार: ₹250फीस का भुगतान यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, या नेट बैंकिंग के माध्यम से करें।आयु सीमा (01/01/2025 के अनुसार)न्यूनतम आयु: 18 वर्षअधिकतम आयु: 36 वर्षआयु में छूट रेलवे RRB ग्रुप डी भर्ती नियमों के अनुसार दी जाएगी।पद का नाम: ग्रुप डी (लेवल 1 के विभिन्न पद)योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास (मैट्रिकुलेशन)।शारीरिक योग्यतापुरुष: 35 किलो वजन 100 मीटर तक 2 मिनट में उठाकर ले जाना और 1000 मीटर 4 मिनट 15 सेकंड में दौड़ना।महिला: 20 किलो वजन 100 मीटर तक 2 मिनट में उठाकर ले जाना और 1000 मीटर 5 मिनट 40 सेकंड में दौड़ना।जोन वाइज वैकेंसी डिटेलजयपुर NWR 1433प्रयागराज NCR 2020भोपाल WCR 1614मुंबई WR/CR 4672/3244दिल्ली NR 4785चेन्नई SR 2694गोरखपुर NER 1370हाजीपुर ECR 1251कोलकाता ER/SER 1817/1044सिकंदराबाद SCR 1642आवेदन कैसे करें?इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन करा सकते हैं।