अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

रेलवे में बंपर भर्ती: असिस्टेंट लोको पायलट के 9970 पदों पर आवेदन जल्द शुरू

02:52 PM Mar 25, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
featuredImage featuredImage
Advertisement
Advertisement

रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर भर्ती के लिए एक शॉर्ट नोटिस जारी किया है, जिसमें कुल 9970 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना 9 अप्रैल 2025 को जारी होने की संभावना है, और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल 2025 से शुरू होकर 9 मई 2025 तक चलेगी। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने क्षेत्रीय रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Advertisement

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत चयन कई चरणों में किया जाएगा, जिसमें पहले चरण की परीक्षा, दूसरे चरण की परीक्षा, कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सीय परीक्षा शामिल हैं। जो भी अभ्यर्थी इन सभी चरणों को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करेगा, उसे नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

Advertisement

असिस्टेंट लोको पायलट के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही संबंधित विषय में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से प्रमाणपत्र या अभियांत्रिकी में डिप्लोमा अथवा डिग्री होना आवश्यक है।

Advertisement

चयनित अभ्यर्थियों को स्तर 2 के तहत 19,900 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा। इसके अलावा उन्हें अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से जानकारी प्राप्त करनी होगी।

Advertisement
Advertisement