देहरादून। उत्तराखंड के सरकारी विभागों में लंबे समय से अस्थाई नौकरी कर रहे कर्मचारियों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। शनिवार 17 अगस्त 2024 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में प्रदेश के अस्थाई कर्मचारियों को नियमित किए जाने संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। हालांकि स्थाई किए जाने संबंधी नियमितीकरण के लिए कट ऑफ डेट फाइनल ना होने के चलते कार्मिक विभाग के इस नियमितीकरण के प्रस्ताव को आगामी कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव लाने के निर्देश हुए हैं।जानकारी के अनुसार कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों के नियमितिकरण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सहमति जताई गई कि जिन अस्थाई कर्मचारियों को नौकरी करते हुए 10 साल का समय पूरा हो गया है उन सभी कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा। अनुमान है कि उत्तराखंड सरकार के इस निर्णय से विभिन्न विभागों में कार्यरत लगभग 15 हजार से अधिक कर्मचारियों को लाभ होगा।