अम्बेडकर जयंती पर कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय जैंती में हुई क्षमता विकास कार्यशाला, बालिकाएं बोली इंटर के बाद की शिक्षा के लिए भी हो आवासीय विद्यालय व्यवस्था
जैंती/अल्मोड़ा:: बाबा साहब बीआर अम्बेडकर जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 'समता', भारत ज्ञान विज्ञान समिति अल्मोड़ा तथा महिला अध्ययन केन्द्र, और सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में कस्तूरबा गांधी बालिका आवसीय विश्वविद्यालय विद्यालय, जैती में किशोरी बालिकायें: अभिव्यक्ति क्षमता विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला को 2 समूहों में - कक्षा11-से 12 की छात्रायें तथा कक्षा 6 से 10, में विभक्त किया गया, प्रथम समूह 11-12 कक्षा की छात्राओं के मध्य आत्म निष्ठा, व्यक्ति निष्ठा, व्यक्तित्व विकास, मानसिक स्वास्थ्य तथा प्रजनक स्वास्थ्य संदर्भित विषयों साथ कैरियर निर्देशन परामर्श के संदर्भ में समूह चर्चा, एकल अभिव्यक्ति, प्रस्तुतीकरण कार्य किया गया, कस्तूरबा गांधी आवासीय का कार्य में छात्राओं ने कहा कि इस आवासीय विद्यालय व्यवस्था ने उनके व्यक्तित्व विकास में एक सकारात्मक कार्य किया है, उन्होंने इस तथ्य की ओर चिंता व्यक्त की कि इंटर कक्षा के बाद उनकी शिक्षा बाधित हो जायेगी और अपील की कि उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतु इसी प्रकार आवासीय व्यवस्था होनी चाहिए , अन्यथा कक्षा 12 के बाद वे उच्चशिक्षा तक नहीं पहुंच पायेंगी इस समूह कार्य का संचालन प्रो विजया ढ़ौडियाल, डॉ संगीता पंवार, सुश्री चन्द्र कला वर्मा तथा मंजू पाँडे के द्वारा किया गया।
दूसरे समूह कक्षा 6,7 व 8 की छात्राओं को प्रश्न मंच, मास्क मैकिंग व अंधविश्वास को समाप्त करने के लिए विज्ञान आधारित खेल कराये गए व समूह गीत मनोरंजक खेल कराए गए सन्दर्भदाता के रूप में भारत ज्ञान विज्ञान समित के राज्य उपाध्यक्ष प्रमोद तिवारी, राज्य सचिव नीरज पंत जिला सचिव कृपाल सिंह व जिला सदस्य नरेंद्र पाल सिंह प्रवक्ता गणित चौरा हवालबाग रहे कुल 51 छात्राओं के इस कार्यशाला में प्रतिभाग किया। संचालन सयुंक्त रूप से शिक्षिका तारा चन्याल व साहित्यकार नीरज पंत ने किया।

कार्यक्रम मेंअध्यपिका चंपा गोश्वामी, लीला नगरकोटी, तनूजा जोशी व भोजन माता सोनिया बिष्ट प्रभा भट्ट व सरस्वती धानक आदि ने सहयोग किया।कार्यशाला में कुल 113 छात्राओं के प्रतिभाग किया।
इससे पूर्व कार्यक्रम में भारत रत्न बी.आर अम्बेडकर के जन्मदिन के अवसर पर उनके चित्र का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।