कार और बाइक को जोरदार भिड़ंत, टक्कर के बाद लगी आग, देखिए वीडियो
मध्य जिले के झंडेवालान क्षेत्र में शनिवार देर रात कार और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसके बाद कार में आग लग गई। किसी तरह चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई।
वही सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
वही पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जानकारी के मुताबिक, झंडेवालान में वीडियोकॉन टावर के पास शनिवार रात करीब दो बजे एक कार और बाइक के बीच भिंडत ही गई थी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग की लपटें दूर दूर तक फैल गईं। किसी तरह कार चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं बाइक सवार व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं। वहां मौजूद लोगों ने अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया।
घटना का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,। देखिए