देहरादून में पेड़ से टकराई कार, दो लोगों की मौत
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। एलआईसी मंडी के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई।
गौरतलब हो, यह हादसा सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ। एक स्विफ्ट डिज़ायर कार एलआईसी मंडी के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुँचाया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बता दें, मृतकों में से एक की पहचान बड़ोवाला देहरादून निवासी संजय कुमार के 22 वर्षीय गौरव पुत्र के रूप में हुई है। दूसरे मृतक की पहचान ट्रांसजेंडर के रूप में हुई है और उसकी शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस के शुरुआती जाँच के अनुसार, हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।