अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

डिवाइडर से टकराई कार, इंजन में लगी आग, बमुश्किल बची चालक की जान

04:29 PM Sep 24, 2024 IST | editor1
Advertisement

हरिद्वार से ऋषिकेश की तरफ जा रही एक कार रायवाला थाने के सामने डिवाइडर से टकराकर पलट गई । इस दौरान कार ने इंजन में भी आग लग गई। प्रथम दृष्टया कार की तेज रफ्तार और ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से हादसा होना बताया जा रहा है। गनीमत रही कि सड़क हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

Advertisement

Advertisement


रायवाला थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि घटना बीती रात डेढ़ बजे की है। सड़क हादसे के दौरान थाना के गेट पर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों ने किसी तरह ड्राइवर को कार से बाहर निकालकर उसकी जान बचाई। साथ ही फायर उपकरणों की मदद से कार के इंजन में लगी आग को बुझाया। उन्होंने कहा कि कार ड्राइवर की पहचान हर्ष पाल निवासी मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।

Advertisement

वही पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि वह तेज गति से ऋषिकेश की तरफ जा रहा था। अचानक उसे नींद की झपकी आई और कार डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई। साथ ही देखते ही देखते कार के इंजन में भी आग लग गई। यह नजारा देखकर वह काफी डर गया, लेकिन पुलिस थाना नजदीक था, इसलिए पुलिसकर्मी तत्परता से उसके पास पहुंचे और उसको कार से बाहर निकाला, जिससे उसकी जान बच गई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Next Article