For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
खाई में गिरी कार  दो युवक गंभीर घायल  ट्रक पलटने से जाम पुलिस और sdrf ने किया रेस्क्यू

खाई में गिरी कार, दो युवक गंभीर घायल, ट्रक पलटने से जाम,पुलिस और SDRF ने किया रेस्क्यू

12:19 PM Jun 08, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

उत्तराखंड में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मसूरी देहरादून रोड पर रविवार सुबह एक कार अचानक बेकाबू हो गई और कोलुखेत पानी वाले बैंड के पास सीधी गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के वक्त कार में दो युवक सवार थे जो इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।

Advertisement

घटना की खबर मिलते ही मसूरी पुलिस की टीम एसआई पंकज सिंह महिपाल के नेतृत्व में तुरंत मौके पर पहुंची। साथ ही SDRF और 108 एंबुलेंस की टीम भी मौके पर पहुंची। खाई में गिरे युवकों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस और SDRF की टीम ने घायलों को खाई से निकाला। इसके बाद दोनों को 108 की मदद से देहरादून हायर सेंटर रेफर किया गया है।

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस वक्त हुआ जब कार देहरादून से मसूरी की ओर जा रही थी। कोलुखेत के पास पानी वाले बैंड के पास गाड़ी अचानक बेकाबू हो गई और सीधी खाई में जा गिरी। कार का नंबर बीआर 06 डीएच 3402 है। इस कार में नैतिक राजपत्र रणधीर कुमार सिंह उम्र बत्तीस साल निवासी ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश और अनुराग चौधरी पुत्र केदार चौधरी उम्र इकतीस साल निवासी नालापानी चौक हिल व्यू अपार्टमेंट थाना रायपुर देहरादून सवार थे।

Advertisement

हादसे में दोनों बुरी तरह से घायल हुए हैं। फिलहाल उन्हें इलाज के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

उधर रविवार को एक और हादसा मसूरी में ही देखने को मिला जब कैंपटी रोड पर एक ट्रक सड़क पर पलट गया। यह हादसा लाल बहादुर शास्त्री अकादमी के पिछले गेट के सामने हुआ। ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग सात सौ सात पर पलटा जिससे दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई और लोगों को काफी देर तक परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Advertisement

सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची। एसआई छत्रपाल सिंह के नेतृत्व में टीम ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया और रास्ता साफ कराया गया। फिलहाल दोनों ही घटनाओं को लेकर जांच की जा रही है।

Advertisement