CBSE Result 2025: बीरशिबा में 12 वीं में दिव्यांश व नुपुर 97 फीसदी अंको के साथ बने टॉपर
अल्मोड़ा:: बीरशिबा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं में दिव्यांश रावत व नुपुर बोरा ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जबकि अमित सिंग्वाल 94.2 प्रतिशत दूसरे तथा दिशा कपकोटी एवं लक्षिता पांडे 94 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय।
कक्षा 10वीं में भूमिका काण्डपाल 97 प्रतिशत से प्रथम स्थान पर रही।
निमिष जोशी 96.2 से द्वितीय, अक्षरा बिष्ट, भावेश एवं स्वाति बिष्ट 94 प्रतिशत से तृतीय स्थान पर रहे।
इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक समिति के सचिव तिलक राज तलवार, संस्थापक व प्रबंधक निरूपमा भट्ट तलवार, अध्यक्ष निरुपेन्द्र तलवार एवं मुस्कान तलवार, डायरेक्टर दीपिका विल्सन तथा प्रधानाचार्या नीमा थापा ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
टॉपर दिव्यांश के पिता प्रशांत रावत पत्रकार और उद्यमी हैं और धौलछीना में रहते हैं, दिव्यांश ने डीनापानी में अपने नानी के घर रह कर पढ़ाई की।उन्होंने कक्षा 10 पार्वती कांवेंट स्कूल धौलछीना से 96 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण की। वह एनडीए इंट्रेस भी क्वालीफाई कर चुके हैं। और सेना में अधिकारी के रूप में करियर बनाना चाहते हैं।
उनकी इस सफलता पर उनके परिजनों, मित्रों, शुभचिंतकों और पत्रकारों ने खुशी जाहिर कर उन्हें बधाई दी है।