CBSE Result:: केवी अल्मोड़ा का परिणाम शतप्रतिशत, 12 वीं में पियूष व शुभम तथा 10 वीं में नव्या रही टॉपर
07:25 PM May 13, 2025 IST | editor1
Advertisement
अल्मोड़ा:: केन्द्रीय विद्यालय अल्मोड़ा का परिणाम शत प्रतिशत रहा, हाईस्कूल व इंटर में सभी प्रतिभागी उत्तीर्ण हुए।
Advertisement
कक्षा 12 में साइंस वर्ग में सभी 44 बच्चे उत्तीर्ण हुए , जिसमें विज्ञान वर्ग में पियूष बिष्ट 92.6% अंकों के साथ प्रथम, रिया आर्या 91.6 % अंकों के साथ दूसरे व निशा बिष्ट 87.4 % टापर्स रहे।
Advertisement
वाणिज्य वर्ग टापर्स में शुभम ठठवाल 91% प्रथम,
मेघा पाण्डे 87.4 % तथा दिव्या कनवाल 76.6 % तीसरे स्थान पर रही।
Advertisement
विद्यालय के 10वीं का परीक्षा परिणाम भी शतप्रतिशत रहा यहां सभी 44 प्रतिभागी उत्तीर्ण हुए यहां नव्या बोरा 94.8 % प्रथम,माक्षी पांडे 94.6 दूसरे तथा स्नेहा भट्ट 93.8 स्थान पर रहे। विद्यालय के छात्र-छात्राओं के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रधानाचार्या मीना राना, बीराम सहित सभी शिक्षकों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Advertisement
Advertisement