रानीखेत में जन्माष्टमी की धूम:: अक्षांश, लुभावनी, कार्तिक व जयवीर बने क्यूट कान्हा प्रतियोगिता के विजेता
Celebration of Janmashtami in Ranikhet: Lakshtan, Lubhuvani, Karthik and Jaiveer became winners of Cute Kanha Contest
सांस्कृतिक समिति द्वारा पांच वर्ष तक के बच्चों की तीन वर्गों में आयोजित की गई प्रतियोगिता
Advertisement
रानीखेत, 26 अगस्त 2024- श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर सांस्कृतिक समिति ने कई कार्यक्रमों का आयोजन किया।
इस अवसर पर 5 वर्ष तक के बच्चों की तीन वर्गों में आयोजित क्यूट कान्हा प्रतियोगिता में अक्षांश, लुभावनी, कार्तिक व जयवीर अपने अपने वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे।
विजेताओं को समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में 27 दिवसीय नवजात शिशु कान्हा रूप में मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहा।
नगर के शिव मंदिर सभागार में कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या में पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित क्यूट कान्हा प्रतियोगिता में नन्हें- मुन्ने बाल कान्हा रूप में सजे प्रतिभागियों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से उपस्थित दर्शकों को आकर्षित किया।
वहीं बाल कान्हाओं की नटखट अदाओं से दर्शक भाव विभोर होकर उन्हें अपलक निहारते रहे।
प्रतियोगिता में नन्हे-मुन्ने बच्चों के अभिभावकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जिसमें 27 दिन के नवजात शिशु से लेकर पांच वर्ष तक के बालक-बालिकाओं को उनके माता-पिता उन्हें कान्हा के रूप में सजा कर लाए थे। प्रतिभागियों की बाल सुलभ शरारतो ने दर्शकों को खूब आनंदित किया।
प्रतियोगिता के 1वर्ष तक आयु वर्ग में अक्षांश अग्रवाल, अनंत चौरसिय व वीर प्रताप सिंह तथा 1से 3 वर्ष आयु वर्ग में लुभावनी कांडपाल,प्रियांश साह व अभिमान पांडे क्रमशः प्रथम तीन स्थान पर रहे। वहीं 3 से 5 वर्ष आयु वर्ग में कार्तिक जोशी व जयवीर सिंह संयुक्त रूप से प्रथम अविका पंत द्वितीय व हिमांक्षी साह तृतीय स्थान पर रही।
समिति द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ ही साथ ही सभी प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार प्रदान किए गये।सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष विमल सती ने प्रतियोगिता के प्रति अपूर्व उत्साह के लिए सभी का आभार जताया तथा विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी बच्चों के लिए इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती रहेंगी
प्रतियोगिता के निर्णायक हस्तशिल्पी भुवन साह व पंकज साह थे। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक समिति सदस्य दीपक पंत ने किया।
इस अवसर पर श्री नंदा देवी महोत्सव समिति संरक्षक हरीश लाल साह, अध्यक्ष अंशुल साह, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष नेहा माहरा, किरन लाल साह ,अगस्त लाल साह, सांस्कृतिक समिति सदस्य राजेन्द्र पंत, गौरव तिवारी, गौरव भट्ट, अशोक पंत, अभिषेक कांडपाल, परम मेहरा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।