अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

चमदेवल रोड पर खतरे(denger) की घंटी बना बोल्डर

02:57 PM Jun 17, 2020 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement
Advertisement


लोहाघाट से नकुल पंत की रिपोर्ट। लोहाघाट विकासखंड के चमदेवल रोड पर एक बड़े बोल्डर के गिरने का भय (danger)बना हुवा है.

Advertisement

चमदेवल बाजार से एक किलोमीटर पूर्व राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भिरंगी बैंड पर बड़ा बोल्डर खतरे (denger)की जद में है.

Advertisement


गुमदेश क्षेत्र के सैकड़ों यात्रियों का यह एक मात्र यातायात का मुख्य मार्ग है.

Advertisement


इस मार्ग में दिन भर सैकड़ों गाड़ियां फर्राटा दौड़ती नजर आती हैं.


पूर्व सदस्य दूर संचार समिति के सदस्य आनंद सिंह धौनी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग को कई बार इस विषय से अवगत कराया जा चुका है.

लेकिन विभागीय नाकामी के चलते इस समस्या की अनदेखी की जा रही है.


बताया कि भविष्य में इस चट्टान के गिरने से बड़ी दुर्घटना का भय बना हुवा है. खतरे की घंटी बने इस पहाड़ी के मार्ग से सैकड़ों यात्री यात्रा करते हैं.
ग्रामीणों की भी मांग है कि जल्द से जल्द खतरे की जद में आए हुवे इस बोल्डर को ध्वस्त किया जाय.
वहीं लोनिवि के सहायक अभियंता बीएस बोहरा का कहना है कि शीघ्र ही मशीन से खतरा बने पत्थर को हटा दिया जाएगा
.

Advertisement
Tags :
Chamdeval road behaalChamdeval road par khatre ki ghanti bana boldarचमदेवल रोड पर खतरे की घंटी बना बोल्डर
Advertisement
Next Article