अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

पिथौरागढ़ में भारी बारिश से त्राहिमाम: एक मकान ढहा, खतरे की जद में 15 परिवार

06:58 PM Jul 31, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement

पिथौरागढ़ में हुई भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। बलुवाकोट के तल्ला गांव में बुधवार सुबह हुई इस भारी बारिश की वजह से एक मकान पूरी तरह ढह गया और तीन अन्य मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। इससे लगभग 15 परिवार खतरे में आ गए हैं।

Advertisement


थाना बलुवाकोट पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब 7:30 बजे तल्ला गांव में मूसलधार बारिश के कारण तुलाराम पुत्र विश्राम सिंह का मकान ढह गया। सौभाग्य से, उनके परिवार के सभी सदस्य इस हादसे में सुरक्षित बच गए। वहीं, गांव के तीन अन्य मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। भारी बारिश और भू-धंसाव के कारण गांव के लगभग 15 परिवार खतरे में आ गए हैं।

Advertisement


जैसे ही मकान ढहने की खबर मिली, थानाध्यक्ष बलुवाकोट मुनव्वर हुसैन के नेतृत्व में पुलिस और एसएसबी की टीम, एएसआई रमेश कुमार की अगुआई में, रेस्क्यू उपकरणों के साथ तल्ला गांव पहुंची। उन्होंने प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। उपजिलाधिकारी धारचूला, मंजीत सिंह भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

Advertisement


पुलिस और प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों के लिए खाने-पीने और रहने की व्यवस्था की गई है। साथ ही, पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे भूस्खलन वाले इलाकों में न जाएं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Next Article