दिल्ली की सफाई पर बवाल: स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के घर के बाहर फेंका कूड़ा, पुलिस ने हिरासत में लिया, देखिए वीडियो
दिल्ली की सफाई व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। गुरुवार को वह तीन गाड़ियों में कूड़ा भरकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंचीं और घर के बाहर कूड़ा डाल दिया। इसके तुरंत बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
स्वाति मालीवाल का हमला: "पूरी दिल्ली कूड़े के ढेर में बदल गई"
स्वाति मालीवाल ने कहा कि दिल्ली की सड़कों पर जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं और जनता बदबू और गंदगी से परेशान है। उन्होंने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "जो गंदगी और बदबू दिल्लीवासी झेल रहे हैं, आज वही केजरीवाल को भी झेलनी चाहिए।"
X पर लिखा – "जनता आ रही है केजरीवाल, डरना मत"
इससे पहले स्वाति मालीवाल ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "विकासपुरी इलाके में सड़कों पर सालों से कूड़े के ढेर लगे हैं। यह सारा कचरा उठाकर केजरीवाल के घर फेंकने जा रहे हैं।"
पुलिस कार्रवाई और मालीवाल का जवाब
कूड़ा फेंकने के बाद दिल्ली पुलिस ने तुरंत स्वाति मालीवाल को हिरासत में ले लिया। इस पर मालीवाल ने कहा, "मैं न तो केजरीवाल के गुंडों से डरती हूं और न ही उनकी पुलिस से।" उन्होंने दावा किया कि उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई जा रही है, लेकिन वह पीछे नहीं हटेंगी।
यह घटना दिल्ली की सफाई व्यवस्था और राजनीतिक तनातनी को लेकर बड़ी बहस खड़ी कर सकती है।