For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.

सिस्टम से हार गया चरण सिंह… ऑटो चलाकर करता था परिवार का भरण पोषण, 5 साल में 65 चालान, दिल का दौरा पड़ने से मौत

02:49 PM Sep 02, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
सिस्टम से हार गया चरण सिंह… ऑटो चलाकर करता था परिवार का भरण पोषण  5 साल में 65 चालान  दिल का दौरा पड़ने से मौत
Advertisement

एटा में यातायात कानूनों की मार ऑटो चालक पर इस कदर पड़ी की वह अपनी जिंदगी की जंग हार गया। पांच साल में उसका 65 बार चालान काट दिया। जिससे वह टेंशन में रहता था। दो दिन पहले उसका ऑटो पुलिस ने पकड़ लिया था।

Advertisement

Advertisement

वकील के पास जाते समय उसे हार्ट अटैक आ गया। उसका शव शनिवार शाम थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में विरामपुर के पास पड़ा मिला।

Advertisement

निधौली कला थाना क्षेत्र के गांव रूस्तमगढ़ निवासी महाराज सिंह ने बताया कि उनके भाई चरन सिंह (48) का खुद का ऑटो है। इसको चलाकर ही वह परिवार का भरण पोषण करते थे। शनिवार की देर शाम सूचना मिली कि वह बेहोशी की हालत में गांव विरामपुर के पास पड़े हैं। हम लोग पहुंचे और चरन सिंह मेडिकल कॉलेज आए, यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

बिना पोस्टमार्टम कराए परिजन शव घर ले आए और अंतिम संस्कार कर दिया। महाराज सिंह ने बताया कि भाई के ऑटो का 5 साल में यातयात पुलिस ने 65 बार चालान काट दिया जिसकी वजह से वह परेशान हो गए थे और तनाव में रहने लगे थे।

चरन सिंह के पुत्र आकाश ने बताया कि दो दिन पहले पुलिस ने ऑटो पकड़कर खड़ा करा लिया। इसको छुड़ाने के सिलसिले में वह शनिवार शाम वकील के पास जाने के लिए घर से निकले थे और काफी चिंता में थे। तभी रास्ते में उनको अचानक से दिल का दौरा पड़ गया और सही समय पर उपचार न मिल पाने की वजह से उनकी मौत हो गई।

Advertisement
×