एटा में यातायात कानूनों की मार ऑटो चालक पर इस कदर पड़ी की वह अपनी जिंदगी की जंग हार गया। पांच साल में उसका 65 बार चालान काट दिया। जिससे वह टेंशन में रहता था। दो दिन पहले उसका ऑटो पुलिस ने पकड़ लिया था।वकील के पास जाते समय उसे हार्ट अटैक आ गया। उसका शव शनिवार शाम थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में विरामपुर के पास पड़ा मिला।निधौली कला थाना क्षेत्र के गांव रूस्तमगढ़ निवासी महाराज सिंह ने बताया कि उनके भाई चरन सिंह (48) का खुद का ऑटो है। इसको चलाकर ही वह परिवार का भरण पोषण करते थे। शनिवार की देर शाम सूचना मिली कि वह बेहोशी की हालत में गांव विरामपुर के पास पड़े हैं। हम लोग पहुंचे और चरन सिंह मेडिकल कॉलेज आए, यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।बिना पोस्टमार्टम कराए परिजन शव घर ले आए और अंतिम संस्कार कर दिया। महाराज सिंह ने बताया कि भाई के ऑटो का 5 साल में यातयात पुलिस ने 65 बार चालान काट दिया जिसकी वजह से वह परेशान हो गए थे और तनाव में रहने लगे थे।चरन सिंह के पुत्र आकाश ने बताया कि दो दिन पहले पुलिस ने ऑटो पकड़कर खड़ा करा लिया। इसको छुड़ाने के सिलसिले में वह शनिवार शाम वकील के पास जाने के लिए घर से निकले थे और काफी चिंता में थे। तभी रास्ते में उनको अचानक से दिल का दौरा पड़ गया और सही समय पर उपचार न मिल पाने की वजह से उनकी मौत हो गई।