अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से प्रारंभ, बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे

04:05 PM Feb 02, 2025 IST | editor1
featuredImage featuredImage
Advertisement

उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा इस वर्ष 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर शुभारंभ होगी। इस दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोल दिए जाएंगे। वहीं, बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को प्रातः 6 बजे खोले जाएंगे।

Advertisement

Advertisement

वसंत पंचमी के अवसर पर टिहरी के नरेंद्रनगर राजदरबार में विशेष धार्मिक अनुष्ठान और पंचांग गणना के बाद बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई। इससे पहले 22 अप्रैल को तिलों के तेल का पिरोना और गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा का आयोजन होगा।

Advertisement

Advertisement

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में पंचांग गणना के बाद तय की जाएगी।

इसके अलावा, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथियाँ भी जल्द घोषित की जाएंगी। गंगोत्री मंदिर समिति हिंदू नववर्ष पर गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित करेगी, जबकि यमुनोत्री मंदिर समिति यमुना जयंती पर यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने का ऐलान करेगी।

द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट खुलने की तिथि वैशाखी पर्व पर घोषित की जाएगी। इस बार चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह है, और राज्य सरकार व प्रशासन ने यात्रा को सुचारु रूप से संचालित करने की तैयारी शुरू कर दी है।

Advertisement
Advertisement