इंस्टाग्राम में फेमस होने के लालच में कुछ युवकों ने ऐसा काम कर दिया, जिसकी वजह से पुलिस ने उनका चालान कर दिया। ये मामला नैनीताल जिले का है, जहां हल्द्वानी-नैनीताल रोड पर एक वायरल वीडियो में देखा गया कि कुछ युवकों द्वारा AUDI और BMW कारों को खतरनाक तरीके से दौड़ाया जा रहा है।पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि यह घटना फेमस होने की चाह में की गई है। पुलिस ने सुरक्षा नियमों का उल्लंघन बताते हुए चालान कर दिया।इस वीडियो के सोशल मीडिया में आने के बाद, उक्त मामले का प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल ने तत्काल संज्ञान लेकर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी को कार्रवाई के लिए आदेश दिए।मामले में थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने वायरल वीडियो में तीनों वाहन चालकों का पता लगाकर खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने पर आदिल पुत्र जमाल हुसैन निवासी लाइन नंबर 4, सिकंदर पुत्र जमाल हुसैन निवासी लाइन नंबर 4 और सामी निवासी चोरगलिया रोड के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की।