दुनियाभर में चैटजीपीटी पड़ गया ठप, यूजर्स परेशान न लॉगिन हो रहा न जवाब मिल रहा
दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में मंगलवार को अचानक चैटजीपीटी ठप पड़ गया। इस वजह से लाखों यूजर्स को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लोगों की शिकायत है कि न तो वो प्लेटफॉर्म पर लॉग इन कर पा रहे हैं और न ही सवालों के जवाब मिल रहे हैं। कई घंटों से सर्विस ठप होने की वजह से सोशल मीडिया पर भी लोगों की नाराज़गी सामने आने लगी है।
तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ना सिर्फ चैटजीपीटी, बल्कि ओपनएआई के वीडियो बनाने वाले टूल सोरा और टेक्स्ट-टू-वीडियो सर्विस भी पूरी तरह से बंद पड़ी हैं। जो यूजर्स Ghibli जैसे विजुअल कंटेंट बनाने की कोशिश कर रहे थे, उन्हें भी बार-बार एरर का सामना करना पड़ रहा है।
डाउनडिटेक्टर पर सैकड़ों लोगों ने शिकायत की है कि चैटजीपीटी पर कोई भी सवाल पूछने पर न तो जवाब मिल रहा है और न ही प्लेटफॉर्म खुल पा रहा है। कई बार तो स्क्रीन पर सिर्फ लोडिंग का साइन आता है या फिर ये मैसेज कि नेटवर्क कनेक्शन धीमा है।
हालांकि अभी तक ओपनएआई की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन यूजर्स को लगातार तकनीकी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। फिलहाल इंजीनियरिंग टीम इस गड़बड़ी को ठीक करने में जुटी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही चैटजीपीटी और बाकी सेवाएं फिर से सामान्य हो जाएंगी।