For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
चौखुटिया नगर पंचायत में बीजेपी का कब्जा  रेवती देवी बनी पहली अध्यक्ष

चौखुटिया नगर पंचायत में बीजेपी का कब्जा, रेवती देवी बनी पहली अध्यक्ष

05:12 PM Jan 25, 2025 IST | editor1
Advertisement
Advertisement

कांग्रेस प्रत्याशी पूजा को 893 वोटो से हराया

चौखुटिया:: नवगठित नगर पंचायत के पहले अध्यक्ष पद पर भाजपा ने जीत दर्ज की।भाजपा की रेवती देवी ने काग्रेस प्रत्याशी पूजा गोस्वामी को 893 मतों से हराया।जबकि निर्दलीय अनिता गोस्वामी तीसरे स्थान पर रही।
पहली बार हुये नगर पंचायत के चुनाव में 1947 महिला व 2060 पुरुष मतदाताओं के साथ 400 7 मतदाताओं में से 1224 महिला व 1231 पुरुष कुल 2455 मतदाताओं ने अध्यक्ष पद के लिए अपने मत का प्रयोग किया। जीत के लिए दोनों पार्टियों मतदान से पूर्व आस्वस्त दिख रही थी। दोनों दलों के समर्थक भारी तादाद में मतगणना स्थल के आसपास मौजूद थे। अध्यक्ष पद के वार्ड एक गनाई से गिनती के साथ ही भाजपा प्रत्याशी ने बढ़त लेनी शुरू कर दी। लगातार चारों वार्डों मे भाजपा प्रत्याशी काग्रेस प्रत्याशी से आगे रही।जिसमें भाजपा प्रत्याशी रेवती देवी को 1534, कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गोस्वामी को 641 व र्निदलीय अनिता गोस्वामी को 180 वोट पडे। जबकि 76 निरस्त व 4 बोट नोटा को पडे।भाजपा की रेवती देवी ने 893 मतों से अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। सहायक निर्वाचन अधिकारी एसडीएम सुनील कुमार राज ने जीत की आधिकारिक घोषणा कर विजई प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिए गए।

Advertisement

वार्ड सदस्य पद पर लक्ष्मी कान्त भट्ट, पायल व राकेश गोस्वामी जीते

Advertisement

गनाई वार्ड से लीला कैंडा र्निविरोध चुनी
चौखुटिया, चार वार्डो में बटी नगर पंचायत के तीन वार्डों में सदस्य पदों के लिए मतदान हुआ।जबकि गनाई वार्ड में एकमात्र प्रत्याशी होने से लीला कैडा को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। तीन वार्डों के लिए क्रमशः फुलई से लक्ष्मी कान्त भट्ट 41 धुधलिया से पायल देवी 90 व चांदीखेत से राकेश गोस्वामी ने 4 वोटो से जीत दर्ज की।
यहाँ तीन वार्डों में सदस्यों का चुनाव हुआ।
फुलई से
1-लक्ष्मीकांत भट्ट- 215
2- योगेश पाण्डे--174
3-दीपचंद बुधोडी--118
4- दयाल सिंह मेहरा--73
5--मनोहर तिवारी --9
निरस्त- 16
नोटा--3
धुधलिया वार्ड 3 से
1-पायल देवी-223
2-जानकी देवी--133
3--नंदी देवी--58
4-मीरा देवी--57
5--बीना देवी--26
निरस्त-27
नोटा--1
चांदीखेत वार्ड चार से
1-राकेश गोस्वामी-199
2- कुबेर सिंह--195
3-रविकांत पांडे--125
4-- विपिन गिरी--107
5- राजीव कांडपाल -69
6-संतोषी--28
निरस्त-15

Advertisement

भाजपा ने निकाला विजय जुलूस
चौखुटिया, अध्यक्ष पद पर जीत के बाद भाजपा से नगर पंचायत की अध्यक्ष बनी रेवती देवी व सामर्थकों ने पूरे नगर, वार्ड में बाजे -गाजे के साथ विजयी जुलूस निकाला।
जुलूस तहसील परिसर से शुरू होते हुए धुधलिया, फुलई, गनाई वार्डो से चांदीखेत वार्ड तक नारेबाजी व बाजे-गाजे के साथ पार्टी के जयकारों के बीच निकाला गया। जुलूस में विजयी अध्यक्ष रेवती देवी सहित गोपाल गिरी गोस्वामी ,दीपक देगी, भाजपा प्रदेश विभाग प्रभारी अनिल शाही, मंडल अध्यक्ष नारायण रौतेला ,सुभाष बिष्ट, चंदन सिंह, मदन घुघत्याल, पूरन संगेला, सुरेंद्र संगेला, बंसीधर कुमैया,मुकेश पाण्डे, सदानंद पाण्डे सहित सभी वार्डों के मतदाता,भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वही धुधलिया वार्ड से विजयी सदस्य पायल देवी ने सर्मथकों सहित धुधलिया, गनाई बाजार में जुलूस निकालकर मतदाताओं का धन्यवाद किया।

Advertisement
×