डे केयर सेंटर में बच्चे पर जुल्म, सोशल मीडिया पर गुस्साए यूजर्स बोले- सख्त सजा दो
तमिलनाडु के एक प्राइवेट डे केयर सेंटर में मासूम बच्चे के साथ हुई क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के बीच गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है। यह मामला तब सामने आया जब 'Ghar Ke Kalesh' नाम के एक एक्स हैंडल से इस घटना का वीडियो साझा किया गया।
https://x.com/gharkekalesh/status/1905480173220495818?ref_src=twsrc^tfw|twcamp^tweetembed|twterm^1905480173220495818|twgr^314dfb78d95ae344e777876847a257b49286917c|twcon^s1_c10&ref_url=https://api-news.dailyhunt.in/
वीडियो में देखा जा सकता है कि डे केयर सेंटर की महिला हेल्पर्स ने एक मासूम बच्चे को कूड़ेदान में डाल दिया और उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया। वे कभी उसे हवा में उछाल रही थीं तो कभी जमीन पर घुमा रही थीं। बच्चा इतना छोटा था कि उसे इस क्रूरता का कोई अंदाजा भी नहीं था। यह दृश्य देखने वाले किसी व्यक्ति ने इस अमानवीय कृत्य को कैमरे में कैद कर लिया, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया।
वीडियो सामने आते ही लोगों में आक्रोश फैल गया। यूजर्स ने इस घिनौनी हरकत की कड़ी निंदा करते हुए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। एक यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों को बच्चों की देखभाल का अधिकार ही नहीं होना चाहिए, जबकि दूसरे ने कहा कि यह बेहद अमानवीय है और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।
इस घटना के बाद चाइल्ड केयर सेंटर के खिलाफ उच्च स्तर पर शिकायत दर्ज कराई गई है। यह मामला एक गंभीर सवाल खड़ा करता है कि जिन पर बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी होती है, अगर वे ही ऐसा अमानवीय व्यवहार करने लगें, तो माता-पिता अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर कैसे निश्चिंत रह सकते हैं?