अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

जीआईसी लोहाली के बच्चों ने देखी पीएमश्री जीआईसी हवालबाग की अटल टिंकरिंग लैब

05:45 PM Nov 13, 2024 IST | editor1
Advertisement
Advertisement

Children of GIC Lohali saw Atal Tinkering Lab of PMShri GIC Hawalbagh

Advertisement

अल्मोड़ा: राजकीय इंटर कॉलेज लोहाली के 70 विद्यार्थियों एवं 8 शिक्षक शिक्षिकाओं का दल शैक्षिणिक भ्रमण पर पीएमश्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग की अटल टिंकरिंग लैब देखने आया।

Advertisement


इस अवसर पर अटल टिंकरिंग लैब के इंचार्ज और विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कपिल नयाल ने विद्यार्थियों को रोबोटिक्स, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, 3 D प्रिंटिंग, मशीन लर्निंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं लैब में हो रहे नवाचारों पर प्रकाश डाला।

Advertisement


विद्यालय के छात्र रवि काण्डपाल ने विद्यार्थियों को ब्लाइंड स्टिक, होम ऑटोमेशन, स्मार्ट डस्टबिन, ड्रोन, स्मार्ट वाटर डिस्पेंसर की जानकारी हैंड्स ऑन के माध्यम से प्रदान की।


बरखा आर्या ने एटॉमिक स्ट्रक्चर और पिन होल कैमरा के बारे में बताया। अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन के समन्वयन प्रमोद कुमार ने विभिन्न प्रकार के सेंसर्स के बारे में प्रयोग कर बताया।
प्रीति लोहनी ने कोशिका, कोशिका के विभिन्न भाग व ह्यूमन बॉडी पार्ट्स के बारे में मॉडल से समझाया।


विद्यार्थियों ने बताया कि लैब देखकर उनकी विज्ञान के प्रति और रुचि जागृत होगी। इस अवसर पर डॉ. महेश चंद्र मठपाल, डॉ. हिमांशी बिष्ट, भावना गोस्वामी, दीप्ति बोरा, नीति कोठियारी, गौरव प्रकाश जोशी, हेमा जोशी, विक्रम सिंह मेहता, संजय पांडे, सुनीता बोरा, भगवत सिंह बगडवाल, प्रीति लोहनी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Next Article