अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

Almora-द बोधी ट्री स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित हुए रंगारंग कार्यक्रम, साड़ी ड्रिल और ताइक्वांडो की प्रस्तुति से बच्चों ने बटोरीं तालियाँ

09:00 PM Aug 17, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
featuredImage
Advertisement
Advertisement

द बोधी ट्री स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत प्रधानाध्यापक मोहन सिंह रावत,विशिष्ट अतिथि विजया पांडे रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, और विद्यालय के प्रधानाचार्य सौरभ पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

Advertisement


बच्चों ने इस मौके पर विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें साड़ी ड्रिल, ताइक्वांडो प्रदर्शन, नाटक, और विभिन्न प्रकार के नृत्य शामिल थे। मुख्य अतिथि मोहन सिंह रावत ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता के महत्व को रेखांकित किया और कहा कि इस देश की आजादी के लिए कई महापुरुषों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। उन्होंने बच्चों को देश का सम्मान करने और प्रकृति के संरक्षण के महत्व को समझाया।

Advertisement


प्रधानाचार्य सौरभ पांडे ने भी बच्चों को आजादी का महत्व समझाया और विद्यालय की डांस टीचर हर्षिता, ताइक्वांडो टीचर कमल, और सभी शिक्षकों का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय एक टीम वर्क से ही आगे बढ़ सकता है।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्रों वेदांत पांडे और अभिनव तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अभिभावक, शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement