For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
राजकीय प्राथमिक विद्यालय मटीला धूरा में हर्षोल्लास से मनाया गया बाल लोक पर्व  फूलदेई

राजकीय प्राथमिक विद्यालय मटीला धूरा में हर्षोल्लास से मनाया गया बाल लोक पर्व 'फूलदेई'

09:28 PM Mar 12, 2025 IST | editor1
Advertisement

अल्मोड़ा/ताड़ीखेत। राजकीय प्राथमिक विद्यालय मटीला धूरा में बाल लोक पर्व 'फूलदेई' हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। चूंकि 14 मार्च को विद्यालय में होली अवकाश रहेगा, इसलिए इस पर्व को आज ही धूमधाम से मनाया गया।

Advertisement jai-shree-college

विद्यालय में सभी पर्वों को बच्चों के अधिगम और लोक संस्कृति से जोड़कर मनाने की विशेष परंपरा रही है, जिससे बच्चे अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर से परिचित हो सकें और सीखने की प्रक्रिया को रोचक बनाया जा सके। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन करते हुए बाल अखबार 'मटीला जागरण' और दीवार पत्रिका का प्रकाशन किया। इन माध्यमों से बच्चों ने अपने विचार, कविताएँ और लोक संस्कृति से जुड़े रोचक तथ्य साझा किए, जिससे उनके लेखन और संचार कौशल को बढ़ावा मिला।

Advertisement

फूलों की टोकरी सजाओ प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया हुनर

Advertisement

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय को रंग-बिरंगी फूलों की टोकरियों से सजाया गया। बच्चों ने स्वयं कागज, गत्ते आदि से सुंदर-सुंदर टोकरियाँ तैयार कीं, जिनमें उनकी रचनात्मकता और सौंदर्यबोध की झलक दिखाई दी। इस अवसर पर 'फूलों की टोकरी सजाओ' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:

Advertisement

प्रथम स्थान: कक्षा 4 के पंकज बिष्ट

द्वितीय स्थान: कक्षा 4 के शिवांश मटियाल

तृतीय स्थान: कक्षा 4 के हितेश और कक्षा 5 के दीपक

विद्यालय के प्रधानाध्यापक भास्कर जोशी ने बच्चों को लोक संस्कृति और परंपराओं से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल बच्चों को हमारी समृद्ध संस्कृति से जोड़ते हैं, बल्कि उनके बौद्धिक और रचनात्मक विकास में भी सहायक होते हैं।

इस आयोजन की विद्यालय समुदाय ने सराहना की और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।

Advertisement