For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
कानपुर में चित्रांश ज्वेलर्स ने प्रचार का अपनाया अनोखा तरीका  लग गई भीड़  फिर पता चली गजब की कहानी

कानपुर में चित्रांश ज्वेलर्स ने प्रचार का अपनाया अनोखा तरीका, लग गई भीड़, फिर पता चली गजब की कहानी

11:06 AM Mar 03, 2025 IST | editor1
Advertisement

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ज्वेलर्स की दुकान के मालिक ने अपने प्रचार प्रसार का एक अनोखा तरीका अपनाया जिसके बाद उनकी दुकान के बाहर भीड़ लग गई। दुकान मालिक ने ऐलान किया कि जो भी उनकी दुकान की रील बनाएगा और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करके वायरल करेगा उसे सोने की कील दी जाएगी।

Advertisement jai-shree-college

Advertisement

आपको बता दे की दुकानदार के इस ऐलान के बाद दुकान पर महिलाओं, बुजुर्गों और युवकों की भारी भीड़ लग गई। लोग अपने-अपने मोबाइल पर दुकानदार को रील में दिखाने लगे और सोने की कील लेने लगे।

Advertisement

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

कानपुर के बर्रा इलाके में अमित निगम की चित्रांश ज्वेलर्स के नाम से सोने-चांदी की दुकान है। दुकान मालिक अनिल निगम ने अपनी दुकान का प्रचार करने के लिए एक नया तरीका अपनाया। उन्होंने प्रचार किया कि जो मेरी दुकान की रील बनाकर उसको सोशल मीडिया पर शेयर करेगा, दुकान के पेज को फॉलो करेगा, वह अपने फोन पर शेयर और फॉलो का अकाउंट चेक कराकर, दुकान से एक सोने की कील फ्री में ले सकता है।

आपको बता दे कि यह सुनते ही इलाके की महिलाओं में दुकान पहुंचने की होड़ लग गई। महिलाएं अपने बेटे और बेटियों के साथ दुकान पर मोबाइल लेकर पहुंची और दुकान की रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसके साथ ही दुकान के पेज को फॉलो भी किया।

आपको बता दे कि फ्री कि कील के लिए कई युवक भी दुकान आए और रील बनाने लगे। यहां तक की कई बुजुर्ग महिलाएं भी अपने नाती पोतों के साथ दुकान पर आए और रील बनवाने लगी। दुकान के बाहर जमकर भीड़ हो गई। हर आदमी दुकान की रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करने लगा।

सोने की कील दी गई

बता दें कि जिस-जिस ने रील बनाकर दुकानदार को दिखाया, उसे दुकान मालिक की तरफ से सोने की कील दी गई. इस दौरान लोगों के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी। सोने की कील पाकर सभी खुश दिखे।

दुकान मालिक अनिल निगम का कहना है कि लोग दुकान के प्रचार के लिए कई तरीके अपनाते हैं। मगर मैंने ये तरीका अपनाया। हमने उन सभी को 1-1 सोने की कील दी है।

Advertisement