अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

ऋषिकेश में क्लोरीन गैस लीक से मची अफरा-तफरी, SDRF और फायर टीम ने बचाई जान

09:06 PM Dec 20, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement

संपादित आर्टिकल:

Advertisement

उत्तराखंड के ऋषिकेश में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। लक्कड़घाट स्थित 26MLD STP (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) में अचानक क्लोरीन गैस का रिसाव होने से अफरा-तफरी मच गई। प्लांट में काम कर रहे कर्मचारी और आसपास के लोग तुरंत वहां से बाहर निकलने लगे। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और अन्य बचाव दल मौके पर पहुंच गए और हालात को नियंत्रित किया गया।

Advertisement

कैसे हुआ हादसा?
घटना शुक्रवार सुबह की है जब प्लांट में लगे एक क्लोरीन सिलिंडर में अचानक रिसाव शुरू हो गया। स्थिति बिगड़ती देख प्लांट के कर्मचारियों ने तुरंत स्थानीय थाने को सूचित किया। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही एसडीआरएफ की CBRN (Chemical, Biological, Radiological, and Nuclear) रेस्क्यू टीम और फायर सर्विस को भी बुलाया गया।

Advertisement

मौके पर पहुंची टीम ने प्लांट कर्मचारियों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत करते हुए गैस के रिसाव पर काबू पाया। लीक हुए सिलिंडर को हाइड्रा की मदद से पानी के टैंक में डाल दिया गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

Advertisement

क्लोरीन गैस कितनी खतरनाक है?
क्लोरीन गैस एक बेहद जहरीली गैस होती है, जो शरीर पर गंभीर प्रभाव डाल सकती है। अगर इसकी मात्रा हवा में अधिक हो जाए, तो यह सांस लेने में दिक्कत पैदा करती है और त्वचा को नुकसान पहुंचाती है। जानकारों का मानना है कि इसके लंबे समय तक संपर्क में रहने से कैंसर जैसी घातक बीमारी भी हो सकती है।अगर कोई व्यक्ति 30 मिनट तक इस गैस के संपर्क में रहता है, तो उसकी मृत्यु होने की संभावना रहती है। इस वजह से क्लोरीन गैस लीक जैसी घटनाएं बहुत खतरनाक होती हैं और इन्हें तुरंत नियंत्रित करना बेहद जरूरी है।

घटना के बाद की स्थिति:
घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए नियमित निरीक्षण और कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने की योजना बनाई जा रही है।

Advertisement
Tags :
SDRF रेस्क्यू ऑपरेशनSTP प्लांट गैस लीकेजऋषिकेश क्लोरीन गैस रिसावऋषिकेश हादसाक्लोरीन गैस खतरे
Advertisement
Next Article