For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
वायरल हो रहा सिविल सर्विस परीक्षा मॉक इंटरव्यू  जिसको देखकर आप हसने लगेंगे  देखिए इसका वीडियो

वायरल हो रहा सिविल सर्विस परीक्षा मॉक इंटरव्यू, जिसको देखकर आप हसने लगेंगे, देखिए इसका वीडियो

11:15 AM Sep 02, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम

सिविल सेवा परीक्षा में उम्मीदवारों को मॉक इंटरव्यू भी देना होता है। जबकि ऐसे कई मॉक इंटरव्यू बड़े ही चुनौतीपूर्ण होते हैं और उम्मीदवारों के पसीने छूट जाते है। एक पाकिस्तानी संस्थान का वीडियो जिसमें सिविल सेवा के उम्मीदवार से सवाल पूछे गए हैं, अपने सवालों को लेकर काफी ज्यादा वायरल हो गया है। जिसमें उम्मीदवार से बेतुके सवाल पूछे जा रहें है।

Advertisement

Advertisement

वायरल वीडियो में इंटरव्यू लेने वाले को उम्मीदवार की पसंदीदा एक्ट्रेस के बारे में पूछा जा रहा है और यह भी कि वह उनके किस अंग को पसंद करता है। जब उम्मीदवार से पूछा जाता है कि वह पाकिस्तान की किस एक्ट्रेस को पसंद करता है तो उम्मीदवार जवाब देकर अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस का नाम बताता है।

Advertisement

Advertisement

इसके बाद इंटरव्यूअर उम्मीदवार से पूछता है कि आप अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस के किस बॉडी पार्ट को पसंद करते हैं, तो वह जवाब में एक्ट्रेस की आंखें बोलता है। इसके बाद इंटरव्यू लेने वाला शख्स उम्मीदवार से कहता है कि आप उस एक्ट्रेस के ऐसे किस बॉडी पार्ट को पसंद करते हैं जो उसकी गर्दन से नीचे है इस पर उम्मीदवार कहता है कि मुझे उनके हाथ पसंद हैं।

बाद में वह उम्मीदवार की पसंदीदा भारतीय अभिनेत्री के बारे में पूछा जाता है, जिस पर वह उम्मीदवार कहता है, कैटरीना कैफ। फिर इंटरव्यूवर कैफ से संबंधित एक काल्पनिक स्थिति-आधारित प्रश्न पूछता है। काल्पनिक प्रश्न भारत द्वारा कथित तौर पर "पाकिस्तान पर परमाणु हमले" की योजना बनाने के बारे में है और सवाल के अनुसार, कैटरीना कैफ के पास इसे रोकने के बारे में जानकारी है। अब, उस व्यक्ति का काम उसके पास जाना और खुफिया जानकारी प्राप्त करना है। हालांकि, ऐसा करने का एकमात्र तरीका कैटरीना कैफ के साथ "रिश्ते" में रहना है; वह क्या करेगा? इस पर उम्मीदवार कहता है कि कैटरीना जैसा कहेगी मैं वैसी ही करुंगा ।

इसके बाद उम्मीदवार कहता है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच हमले को रोकने की जानकारी कथित तौर पर वहां की एक एक्ट्रेस के पास है, उससे जानकारी लेने की शर्त ये है कि आपको उसके साथ संबंध बनाने हैं, ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे, तो इस पर उम्मीदवार कथित तौर पर संबंध बनाने को हामी भर देता है। इसके बाद इंटरव्यूअर उसे डांटते हुए कहता है कि आप मुल्क के लिए अपना चरित्र बेच आएंगे।

ये वीडियो इस महीने की शुरुआत में लाहौर स्थित कोचिंग सेंटर वर्ल्ड टाइम्स इंस्टीट्यूट के सोशल मीडिया पर शेयर किए गए थे । हालांकि, हाल ही में इन्हें खूब पसंद किया जाने लगा है कई लोगों ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में जाकर इंटरव्यूअर के सवालों पर अपनी प्रतिक्रियाएँ दी हैं।

https://www.instagram.com/reel/C-xwFh9tL01/?igsh=MTJxd2M2aHJhMHJrbQ==

Advertisement
×