अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

कक्षा 5 के छात्र को मारी गई गोली, 200 मीटर तक भागता रहा मासूम फिर जमीन पर गिरते ही चली गई जान

05:23 PM Mar 15, 2025 IST | editor1
Advertisement

शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र पर खेत से गाय को भगाने गए एक 12 साल के बालक की राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली लगने के बाद करीब वह 200 मीटर तक भाग पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। होली के दिन इस वारदात से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

Advertisement

Advertisement

गांव बाबूपुर निवासी राम खिलावन का बेटा रंजीत गांव के प्राथमिक स्कूल में कक्षा पांच में पढ़ता था। बुधवार की रात पिता के लिए खाना लेकर खेत पर गया था। रात 12 बजे के बाद पिता खाना खा रहे थे। तभी उनके खेत में गोवंशीय पशु घुस आए। रंजीत पशुओं को भगाने के लिए चल दिया। पशुओं को खेत से कुछ दूर पर स्कूल के पास छोड़ आया।

Advertisement

Advertisement

परिजनों का कहना है कि विद्या माध्यमिक विद्यालय के बाहर रंजीत पेशाब करने लगा। विद्यालय की छत पर बैठे प्रबंधक वीरपाल और उसके बेटे आकाश उर्फ विराट ने चोर चोर का शोर मचाया और राइफल से फायरिंग शुरू कर दी। पेट के नीचे गोली लगने के बाद रंजीत अपने पिता से मदद की गुहार लगाते हुए करीब दो सौ मीटर तक भागा और गिर पड़ा। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।

इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की। एसपी ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि मृतक के पिता रामखिलावन की तहरीर पर पिता और पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। जांच कराई जा रही है।

Advertisement
Advertisement
Next Article