स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत के चलाया गया सफाई कार्यक्रम
Cleanliness program conducted under Swachhta Hi Seva program
अल्मोड़ा: मंच संस्था (माउनटेन एशोसिऐशन आफ नियोइटिगेटेड इन सेन्टल हिमालया) के तत्वाधान में ढुगांधारा , गंगनाथ मन्दिर एंव सरस्वती मन्दिर के परिसरों में जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
इस मौके पर मन्दिर परिसर में आये लोगों को स्वभाव स्वच्छता व संस्कार स्वच्छता के बारे में बताया गया तथा व्यक्तिगत स्वच्छता, सामाजिक स्वच्छता तथा पर्यावरणीय स्वच्छता के बारे में भी जानकारी दी गई।
मंच संस्था के सदस्यों के द्वारा ढूंगाधारा, गंगनाथ मन्दिर के परिसर मे फैले कूडे को एकत्रित किया गया तथा कूडे को कूडे़दान मे एकत्र किया गया। वहा पर आने वाले आगन्तुकों को भी जागरूक किया गया कि वह कूड़े- कचरे के निस्तारण को कूडे़दान का प्रयोग करे अन्यत्र ना फैंके ।
मंच संस्था के द्वारा सरस्वती मन्दिर के परिसरों की भी साफ सफाई की गयी तथा वहा पर फैले कूडे़ को उठाया गया तथा लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही गंगनाथ मन्दिर के परिसर के निकट किये गये पूर्व मे किये वृक्षारोपण कार्यों से भी कूड़ा इक्ठठा किया गया ।
मंच सस्था ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक स्वास्थय व पर्यावरणीय विषयों में जागरूक करने का कार्य कर रही है ।
इस कार्यक्रम में सहयोगी के रूप संस्था की ओर से माधवी मेहरा, दीपा भंडारी , नीमा नगरकोटी , राधा राजपूत, गीता पाण्डे , माया बिष्ट आदि ने प्रतिभाग किया।