ग्रीन हिल्स ट्रस्ट की ‘स्वच्छता संकल्प यात्रा’ जारी है। आज यानि मंगलवार 19 नवंबर को मुरली मनहोर वार्ड के कुंजपुर और डुबकिया मोहल्लों में डोर टू डोर स्वच्छता के प्रति कर्तव्य और दायित्व पर लोगों के साथ चर्चा की।इस मौके लोगों ने कूड़े के निस्तारण ,आवारा पशुओं की समस्याओं तथा अन्य समस्याओं के बारे में बताया।इस स्वच्छता संकल्प यात्रा में डा० वसुधा पंत,मंजू जोशी,कृष्ण कुमार,दीपांशु त्रिपाठी,रोहित पांडे,भूपेंद्र वल्दिया,संजय अधिकारी,रोहित पंत आदि लोग मौजूद रहे।ग्रीन हिल्स की वसुधा पंत ने बताया कि यह यात्रा कल यानि बुधवार को मुरली मनोहर वार्ड के डुबकिया और नृसिंहबाड़ी मोहल्लों में जारी रहेगी।