अल्मोड़ा में 12 अप्रैल तक गरजेगें मेघ,मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम विज्ञान विभाग ने अल्मोड़ा में 12 अप्रैल तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने इसे लेकर सभी जरूरी उपाय करने को कहा हैं।
आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 10 अप्रैल से 12 अप्रैल 2025 तक अल्मोड़ा जिले में कहीं-कही भारी वर्षा होने, कुछ जगहों पर भारी से भारी वर्षा होने और कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने की तीव्र संम्भावना है।
मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी चेतावनी के बाद अल्मोड़ा के जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने जिले में संबधित सभी विभागों को तत्परता बरतने के साथ सजग रहने को कहा है। साथ ही जिलाधिकारी ने किसी भी आपात स्थिति का सामना के लिए सभी आवश्यक उपाय करने को कहा है।
जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने संबंधित उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों सहित अन्य अधिकारियों को किसी भी विकट परिस्थिति में कार्मिकों को सतर्क रहने को कहा है।
जिलाधिकारी ने आपात स्थिति आने पर खोज, बचाव एवं अन्य संबन्धित कार्यों के लिए उत्तरदायी सभी कार्मिकों को तैयार रखने, पेड़ गिरने से अवरूद्ध हुये मार्गों खोलने, क्षति आदि के सम्बन्ध में सूचना जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र के फोन नंबर (05962-237874,237875) और मोबाइल नंबर 7900433294 पर तत्काल अवगत कराने को कहा है। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि कोई भी अधिकारी अपना फोन बंद नहीं रखें तथा बिना अनुमति के कार्य क्षेत्र न छोड़ें।