अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

सीएम धामी को विधायक मनोज तिवारी ने सौंपा ज्ञापन – जानिए क्या हैं मांगें

04:34 PM Mar 22, 2025 IST | Newsdesk Uttranews
featuredImage featuredImage
Advertisement

📰 अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर अपनी विधानसभा से जुड़ी कई अहम मांगें रखीं। विधायक तिवारी ने कहा कि अल्मोड़ा की जनता को कई महत्वपूर्ण सुविधाओं की आवश्यकता है, जिन पर जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए विभिन्न योजनाओं को स्वीकृत करने की अपील की। आइए जानते हैं, विधायक तिवारी की प्रमुख मांगें क्या हैं:

Advertisement

◆ 💧 पेयजल समस्या के समाधान की मांग
विधायक तिवारी ने अल्मोड़ा में भविष्य में होने वाली पेयजल समस्या को ध्यान में रखते हुए सरयू शेराघाट-अल्मोड़ा पंपिंग योजना की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति देने की मांग की है।

Advertisement

◆ 🏫 इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की मांग
अल्मोड़ा के युवाओं को उच्च तकनीकी शिक्षा देने के लिए यहां एक इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की स्वीकृति मांगी गई है। इससे युवाओं को अपने ही शहर में बेहतर शिक्षा के अवसर मिल सकेंगे।

Advertisement

◆ ❤️ हार्ट केयर यूनिट की मांग
पर्वतीय क्षेत्रों में हृदय रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अत्याधुनिक हार्ट केयर यूनिट की स्थापना की मांग की गई है। इससे स्थानीय लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

Advertisement

◆ 🎓 महिला पॉलीटेक्निक में नए कोर्स
अल्मोड़ा नगर में स्थित महिला पॉलीटेक्निक में छात्राओं के लिए नए व्यावसायिक पाठ्यक्रम शुरू करने की स्वीकृति की मांग की गई है।

◆ 🚠 धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रोपवे परियोजना
अल्मोड़ा के शक्तिपीठ मां स्याही देवी मंदिर, मां कसारदेवी और मां बानड़ी देवी मंदिर को रोपवे परियोजना से जोड़ने की स्वीकृति की मांग की गई है, ताकि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।

◆ ⚽ स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना की मांग
युवाओं के खेल कौशल को निखारने के लिए अल्मोड़ा में स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना की मांग की गई है। इससे खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

◆ 🛣️ सड़क निर्माण और सुधार की मांग
अल्मोड़ा नगर में आंतरिक और बाहरी सड़कों के किनारे नाली निर्माण और हॉटमिक्स डामरीकरण की स्वीकृति देने की मांग की गई है। इससे लोगों को सफर में आसानी होगी।

◆ 🐒 बंदरों के पुनर्वास के लिए नीति बनाने की मांग
अल्मोड़ा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बंदरों के हमलों से लोग परेशान हैं। इसे देखते हुए वन विभाग से बंदरों के पुनर्वास के लिए उचित नीति बनाने की मांग की गई है।

◆ 🏥 मेडिकल सुविधाओं में सुधार की मांग
सोबन सिंह जीना गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च में डायलिसिस केंद्र में बेड और उपकरण बढ़ाने की स्वीकृति की मांग की गई है।

◆ 📚 डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की मांग
नवनिर्मित जिला पुस्तकालय में छात्रों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की मांग की गई है, ताकि छात्र आधुनिक शिक्षा से जुड़ सकें।

◆ 🌊 कोसी बैराज में वॉटर स्पोर्ट्स हब बनाने की मांग
कोसी बैराज में वॉटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए इसे एडवेंचर हब बनाने की मांग की गई है। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

◆ 🚗 नए मोटर मार्गों की स्वीकृति की मांग
अल्मोड़ा के विभिन्न क्षेत्रों में नए मोटर मार्गों के निर्माण, सुधार और डामरीकरण की स्वीकृति की मांग की गई है। इससे परिवहन व्यवस्था मजबूत होगी और लोगों को सुविधा मिलेगी।

ज्ञापन देते हुए विधायक तिवारी ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री धामी इन सभी मांगों को जल्द से जल्द मंजूरी देंगे, जिससे अल्मोड़ा की जनता को राहत मिलेगी और क्षेत्र का विकास तेजी से होगा।

अल्मोड़ा, मुख्यमंत्री धामी, विधायक मनोज तिवारी, पेयजल समस्या, इंजीनियरिंग कॉलेज, हार्ट केयर यूनिट, महिला पॉलीटेक्निक, रोपवे परियोजना, स्पोर्ट्स कॉलेज, सड़क निर्माण, बंदरों का पुनर्वास, मेडिकल सुविधाएं, डिजिटल लाइब्रेरी, वॉटर स्पोर्ट्स, मोटर मार्ग, अल्मोड़ा विकास, Uttarakhand, Almora, CM Dhami, Manoj Tiwari, Water Problem, Engineering College, Heart Care Unit, Polytechnic, Ropeway Project, Sports College, Road Construction, Monkey Rehabilitation, Medical Facilities, Digital Library, Water Sports, Motorways, Almora Development.

Advertisement
Tags :
AlmoraAlmora DevelopmentCm dhamiDigital LibraryEngineering CollegeHeart Care Unitmanoj tiwariMedical FacilitiesMonkey RehabilitationMotorwaysPolytechnicroad constructionRopeway ProjectSports Collegeuttarakhandwater problemwater sportsअल्मोड़ाअल्मोड़ा विकासइंजीनियरिंग कॉलेजडिजिटल लाइब्रेरीपेयजल समस्याबंदरों का पुनर्वासमहिला पॉलीटेक्निकमुख्यमंत्री धामीमेडिकल सुविधाएंमोटर मार्गरोपवे परियोजनाविधायक मनोज तिवारीवॉटर स्पोर्ट्ससड़क निर्माणस्पोर्ट्स कॉलेजहार्ट केयर यूनिट
Advertisement