For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
सड़क पर रोटी फेंकने पर सीएम रेखा गुप्ता सख्त  युवक से कहा– यह आस्था नहीं  लापरवाही है  वीडियो वायरल

सड़क पर रोटी फेंकने पर सीएम रेखा गुप्ता सख्त, युवक से कहा– यह आस्था नहीं, लापरवाही है, वीडियो वायरल

08:05 PM Apr 12, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शुक्रवार को राजधानी के दौरे पर थीं। इस दौरान उनके काफिले के सामने एक ऐसा नजारा आया, जिसे देखकर उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई और मौके पर जाकर खुद हस्तक्षेप किया।

Advertisement

https://x.com/gupta_rekha/status/1910953253073793377?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1910953253073793377%7Ctwgr%5E3658e0f714d522f6719e6c66ccefe59d654b3340%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

Advertisement

मामला राजधानी की एक सड़क का है, जहां एक व्यक्ति बीच सड़क पर खड़ी गाय को रोटी खिला रहा था। यह देखकर सीएम ने गाड़ी रुकवाई और उस व्यक्ति के पास जाकर बातचीत की। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री उस व्यक्ति से हाथ जोड़कर कहती हैं कि बीच सड़क पर इस तरह गायों को रोटी न खिलाएं। शख्स ने सीएम की बात मानते हुए कहा कि वह आगे से ऐसा नहीं करेगा। इस दौरान वहां कुछ देर के लिए ट्रैफिक बाधित हो गया, जिसे सीएम के सुरक्षाकर्मियों और पुलिसकर्मियों ने जल्द ही नियंत्रित कर लिया।

Advertisement

बाद में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, "आज राजधानी में भ्रमण के दौरान देखा कि एक व्यक्ति ने अपनी कार से सड़क पर रोटी फेंकी, संभवतः गाय को खिलाने के उद्देश्य से। मैंने उससे अनुरोध किया कि ऐसा दोबारा न करें। रोटी केवल भोजन नहीं, हमारी संस्कृति और श्रद्धा का प्रतीक है। सड़क पर इसे फेंकने से न केवल पशुओं की जान को खतरा होता है, बल्कि राहगीरों और वाहन चालकों की सुरक्षा भी प्रभावित होती है।"

Advertisement

उन्होंने कहा कि अगर कोई पशुओं को भोजन कराना चाहता है, तो उसे गोशाला या किसी निर्धारित स्थान पर करें। यह हमारी जिम्मेदारी और संस्कारों की पहचान है। साथ ही, सीएम ने सभी दिल्लीवासियों से अपील की कि सड़क पर रोटी या भोजन न फेंकें।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी मुख्यमंत्री के काफिले के सामने अचानक कुछ गायें आ गई थीं, जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए ठोस उपाय किए जाएं।

Advertisement