For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
सीएम योगी के मंत्री ने दिए ये संकेत  बिजली के पुराने बिल होंगे माफ  इन उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा

सीएम योगी के मंत्री ने दिए ये संकेत, बिजली के पुराने बिल होंगे माफ, इन उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा

03:02 PM May 28, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement
Advertisement

दक्षिणांचल का पुराना बकाया बिल वसूलने के लिए टोरंट नोटिस भेज रही है। परिजनों को नए कनेक्शन अभी नहीं मिल रहे हैं। ऐसे उपभोक्ताओं से पुराने बिल का बकाया अब माफ किया जा रहा है। प्रभारी एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बैठक में इस बारे में संकेत दिए। उन्होंने डीएम को इस बारे में प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा है।

Advertisement

टोरंट पावर पर 2008-09 से दक्षिणांचल का करीब 2200 करोड़ रुपये बकाया है। पुराने उपभोक्ताओं को बकाया वसूली के नोटिस भेजे जा रहे हैं। भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने यह समस्या प्रभारी मंत्री के समक्ष रखी। कहा कि बाबा पर बकाया था, अब पौत्र को कनेक्शन नहीं मिल रहा। 40 साल पुराने रिकाॅर्ड मांगे जा रहे हैं। ये तो उत्पीड़न है।

Advertisement

उपभोक्ताओं को चिह्नित कर बिल माफी का प्रस्ताव बनाएं। मुख्यमंत्री से चर्चा होने के बाद शासन स्तर पर निर्णय लिया गया है। टोरेंट पावर की ओर से घरेलू और व्यवसाय उपभोक्ताओं को 1 से 3 किलोवाट कनेक्शन देने की मांग भी उठाई जा रही है। इससे पहले सर्किट हाउस में पर्यटन मंत्री ने दैवीय आपदा से प्रभावित 43 लोगों को 11.26 लाख रुपये मुआवजा बांटा।

बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल भवनों, स्मार्ट क्लास, लैब, डिजिटल लाइब्रेरी लोकार्पण समारोह का लखनऊ से प्रसारण हुआ। अभिभावकों के खातों में डीबीटी हस्तांतरित की गई। निपुण विद्यालयों को प्रमाणपत्र वितरित किए। फिर एक और बैठक में उन्होंने विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा की।

Advertisement

ब्रज हवाई दर्शन करने वाले हेलीकॉप्टर कंपनी को पर्यटन विभाग ने नोटिस दिया। दिसंबर 2024 में बटेश्वर से मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर सेवा का उद्घाटन किया था लेकिन डेढ़ साल बाद भी हेलीकाप्टर उड नहीं पाया।

शिवाजी म्यूजियम के संबंध में मंत्री ने कहा दिसंबर 2025 तक म्यूजियम तैयार हो जाएगा। 198 करोड़ रुपये बजट स्वीकृत हो चुका है। कोठी मीना बाजार मैदान पर भी शिवाजी स्मारक के लिए भूमि अधिग्रहण होगा।

Advertisement
Tags :