Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
बद्रीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी का नजारा देखने को मिला। इसके बाद अब ठंड भी बढ़ गई है। मंगलवार रात को ही बारिश के बाद सुबह ऊंची चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी देखी गई।
बद्रीनाथ धाम की ऊंची चोटियों के अलावा माणा क्षेत्र के पास भी बर्फबारी हुई है। बता दें, कि प्रदेश के कई जिलों में बारिश तबाही मचाई हुई है। उत्तराखंड में मानसून अब आखरी चरण में है। ऐसे में बारिश अपने रंग दिखा रही है जिसकी वजह से हर जगह कहर छाया हुआ है।
मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि 11 से 14 सितंबर तक प्रदेश के पर्वतीय जिलों में भारी से भी भारी बारिश होगी, जिसकी वजह से ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है वही मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि संवेदनशील इलाकों में रात में जाने से बचे।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार आज (बुधवार) हरिद्वार, उत्तरकाशी और टिहरी जिले के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं। कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। वहां तेज गर्जना के साथ भारी से भारी बारिश होने की भी संभावना है। देहरादून, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, चमोली, रुद्रप्रयाग, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया।