बधाई: अल्मोड़ा के 7 बाल वैज्ञानिकों का राष्ट्रीय विज्ञान प्रतियोगिता के लिए चयन
Congratulations: 7 child scientists of Almora selected for National Science Competition
अल्मोड़ा: राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में जनपद अल्मोड़ा के बाल वैज्ञानिकों का दबदबा रहा।
इन 7 बाल वैज्ञानिक ललित टम्टा, आदित्य आनन्द पाण्डे,रवि बिष्ट,अभिनव मेहरा,सिद्धार्थ,देवरक्षिता नेगी,काव्या बिष्ट का राष्ट्र स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी हेतु चयन हुआ है।
एससीईआरटी देहरादून के तत्वाधान में 8 नवंबर से 10 नवंबर तक श्री गुरू रामराय लक्ष्मण इण्टर कालेज देहरादून में आयोजित राज्य विज्ञान महोत्सव में विनोद कुमार राठौर के निर्देशन में जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त 28 बाल वैज्ञानिकों तथा जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त विज्ञान ड्रामा की टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया।
राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव का उदघाटन शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने किया।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 5 बाल वैज्ञानिकों द्वारा प्रथम स्थान तथा01 बाल वैज्ञानिक द्वारा द्वितीय स्थान तथा 1 बाल वैज्ञानिक द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।
सीनियर वर्ग में संसाधन प्रबन्धन उप विषय में ललित मोहन टम्टा कक्षा 12 अटल उत्कृष्ट इण्टर कालेज बाड़ेछीना द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया आपदा प्रबन्धन उप विषय में आदित्य आनन्द पाण्डे कक्षा 12 अटल उत्कृष्ट इण्टर कालेज बाड़ेछीना द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।
प्राकृतिक खेती उप विषय में रवि बिष्ट कक्षा 12 विवेकानन्द इण्टर कालेज अल्मोड़ा द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया। जूनियर वर्ग में गणितीय प्रतिरूपण एवं संगणात्मक चिन्तन उप विषय में अभिनव मेहरा कक्षा 6 राजकीय इण्टर कालेज मा विषय में सिद्धार्थ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्वालय मनियागर द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया ।
संसाधन प्रबन्धन उप विषय में कु0 देवरक्षिता कक्षा 8 बाल विकास विद्या मन्दिर भट्टकोट द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। प्राकृतिक खेती उपविषय में कु0 काव्या बिष्ट कक्षा 7 विवेकानन्द इण्टर कालेज अल्मोड़ा द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। विज्ञान ड्रामा में डा0 मनोज बिष्ट के निर्देशन में राजकीय इण्टर कालेज स्यालीधार की टीम द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया ।
जनपद स्तरीय टीम के साथ मीनाक्षी पंत प्रवक्ता अटल उत्कृष्ट इण्टर कालेज बाड़ेछीना, यशोदा गहतोड़ी सअ नेशनल इण्टर कालेज रानीखेत, डा. मनोज बिष्ट सहायक अध्यापक राजकीय इण्टर कालेज स्यालीधार, नन्दन सिंह बिष्ट सहायक अध्यापक इण्टर कालेज चनोली, हेमलता चौधरी सहायक अध्यापक नव प्रभात पब्लिक स्कूल बसभीड़ा द्वारा टीम लीडर जिला समन्वयक विज्ञान विनोज कुमार राठौर एवं 36 बाल वैज्ञानिकों के साथ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया ।
बाल वैज्ञानिकों की इस उपलब्धि पर बाल वैज्ञानिको एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, विधायक मनोज तिवारी जिला अधिकारी अल्मोड़ा आलोक कुमार पाण्डे, पूर्व विधायक अल्मोड़ा कैलाश शर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक चन्दन सिंह बिष्ट, खण्ड शिक्षा अधिकारी हरीश रौतेला, प्रेमा बिष्ट,वन्दना रौतेला हरेन्द्र साह,रवि मेहता मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पुष्कर सिंह भैसोड़ा, वित्त एवं लेखा अधिकारी जगदीश बिष्ट, मोहन सिंह रावल प्रधानाचार्य विवेकानन्द इण्टर कालेज अल्मोड़ा, यूसी पाण्डे प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज स्यालीधार, राजेश बिष्ट प्रधानाचार्य अटल उत्कृष्ट इण्टर कालेज अल्मोड़ा, प्रधानाचार्य गिरिजेश तिवारी अटल उत्कृष्ट इण्टर कालेज बाड़ेछीना, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी धीरेन्द्र पाठक के साथ-साथ अनेक शिक्षकों द्वारा बाल वैज्ञानिकों को शुभ कामनाएं एवं बधाई दी गयी है। तथा बाल वैज्ञानिकोें के उज्वल भविष्य की कामना की है।