For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
बधाई   अल्मोड़ा की सगी बहिनों मनसा व गायत्री ने जीता स्वर्ण   खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025

बधाई:: अल्मोड़ा की सगी बहिनों मनसा व गायत्री ने जीता स्वर्ण , खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025

08:58 PM May 14, 2025 IST | editor1
Advertisement

बिहार में हुई खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में उत्तराखंड के शटलरों ने शानदार प्रदर्शन कर दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीता।

Advertisement


युगल में अल्मोड़ा की सगी बहिनों ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया, एक अन्य स्वर्ण देहरादून के अंश व रजत पदक पिथौरागढ़ के निश्चल ने जीता।

Advertisement


बिहार के भागलपुर में दिनांक 10 मई से 13 मई तक आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में उत्तराखंड के शटलरो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक और एक रजत पदक जीत कर उत्तराखंड राज्य का गौरव बढ़ाया है।

Advertisement


जिसमें बालकों के एकल वर्ग में देहरादून के अंश नेगी ने स्वर्ण पदक और पिथौरागढ़ के निश्चल चंद ने रजत पदक जीता तथा अल्मोड़ा की मनसा और गायत्री रावत (सगी बहनों) ने गर्ल्स युगल में स्वर्ण पदक जीता।


इस प्रतियोगिता में अंश नेगी तथा निश्चल चंद ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का अपना सफ़र पूरा किया जहां एक कड़े मुकाबले में अंश नेगी ने निश्चल चंद को
21-10,17-21 तथा 21-16 से पराजित कर स्वर्ण पदक विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया और निश्चल चंद को रजत पदक मिला।

Advertisement

वही मनसा रावत और गायत्री रावत ने भी उम्दा प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया जहां उन्होंने तमिलनाडु की अनन्या अरुण और अंजना मनिकंदन की जोड़ी को 23-21,21-13 से पराजित कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।


ये सभी खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण एकेडमी में कोच डी के सेन व लोकेश नेगी के निर्देशन में ट्रेनिंग कर रहे हैं ।
उनकी इस उपलब्धि पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्षा डॉ अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोटी सहित उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार , खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने प्रसन्नता व्यक्त कर उनको अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Advertisement
Tags :