बधाई:: अल्मोड़ा की सगी बहिनों मनसा व गायत्री ने जीता स्वर्ण , खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025
बिहार में हुई खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में उत्तराखंड के शटलरों ने शानदार प्रदर्शन कर दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीता।
युगल में अल्मोड़ा की सगी बहिनों ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया, एक अन्य स्वर्ण देहरादून के अंश व रजत पदक पिथौरागढ़ के निश्चल ने जीता।
बिहार के भागलपुर में दिनांक 10 मई से 13 मई तक आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में उत्तराखंड के शटलरो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक और एक रजत पदक जीत कर उत्तराखंड राज्य का गौरव बढ़ाया है।
जिसमें बालकों के एकल वर्ग में देहरादून के अंश नेगी ने स्वर्ण पदक और पिथौरागढ़ के निश्चल चंद ने रजत पदक जीता तथा अल्मोड़ा की मनसा और गायत्री रावत (सगी बहनों) ने गर्ल्स युगल में स्वर्ण पदक जीता।
इस प्रतियोगिता में अंश नेगी तथा निश्चल चंद ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का अपना सफ़र पूरा किया जहां एक कड़े मुकाबले में अंश नेगी ने निश्चल चंद को
21-10,17-21 तथा 21-16 से पराजित कर स्वर्ण पदक विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया और निश्चल चंद को रजत पदक मिला।
वही मनसा रावत और गायत्री रावत ने भी उम्दा प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया जहां उन्होंने तमिलनाडु की अनन्या अरुण और अंजना मनिकंदन की जोड़ी को 23-21,21-13 से पराजित कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
ये सभी खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण एकेडमी में कोच डी के सेन व लोकेश नेगी के निर्देशन में ट्रेनिंग कर रहे हैं ।
उनकी इस उपलब्धि पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्षा डॉ अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोटी सहित उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार , खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने प्रसन्नता व्यक्त कर उनको अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।