अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

बधाई::राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागपाली के चार विद्यार्थियों का राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा में चयन

07:30 PM Jan 30, 2025 IST | editor1
featuredImage featuredImage
Advertisement

अल्मोड़ा:: राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागपाली के 4 विद्यार्थियों का राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा में चयन हुआ है।
बागपाली जनपद अल्मोड़ा का एक दुर्गम व अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र है। इसके बावजूद इस दुर्गम क्षेत्र में संचालित राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागपाली के बच्चे प्रत्येक वर्ष किसी न किसी राज्य व राष्ट्रीय छात्रवृति परीक्षा में चयनित होते रहते हैं। इस बार भी इस विद्यालय से चार बच्चों विनीत कुमार, किरन, अर्जुन कुमार व अक्षय का राष्ट्रीय साधन सह-योग्यता छात्रवृत्ति (एनएमएमएसएस) परीक्षा में चयन हुआ है।

Advertisement


यह राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा कक्षा 8 में अध्ययनरत बच्चों के लिए 23 दिसम्बर को पूरे उत्तराखंड में आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में चयनित बच्चों को कक्षा 9 से इंटर तक प्रत्येक माह पंद्रह सौ और एक हजार छात्रवृत्ति मिलते रहेगी। विगत वर्ष भी इस विद्यालय से इसी परीक्षा में दो बच्चों का चयन हुआ था। इसके अलावा हर वर्ष मुख्यमंत्री मेधावी व मुख्यमंत्री उदीयमान जैसी छात्रवृति परीक्षाओं में यहाँ के बच्चे निरंतर निकल रहे हैं। इससे विद्यालय प्रबंधन समिति व अभिभावकों ने खुशी जताई है।
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पूरन लाल ने कहा कि यह सब प्रधानाध्यापक योगेन्द्र रावत की मेहनत का परिणाम है। वह विगत दस वर्षों से समर्पित होकर इस विद्यालय में भौतिक व शैक्षिक सुधार कार्यों में लगे रहते हैं। वह अपने निजी वेतन व अवकाश का उपयोग भी विद्यालय में करते रहते हैं। विद्यालय में समय का पालन व उनका समर्पण हम सबके लिए प्रेरणादायक रहता है। उसी का हम सबको लाभ मिल रहा है।
समाज सेवी गोविन्द गोपाल ने कहा कि शिक्षक योगेन्द्र की मेहनत का ही परिणाम है कि बागपाली जैसे परम्परागत रूप से शिक्षा व विकास से वंचित रखे गये क्षेत्र से अब शिक्षक योगेन्द्र के अनुकरणीय प्रयासो से दर्जनों बच्चे पढ़ाई लिखाई में उपलब्धियों के साथ- साथ छात्रवृत्ति व अन्य के रूपों में हजारों रूपयों का भी लाभ ले रहे हैं। इसके अलावा नए नए नवाचार, इको कार्य व खेलकूद के क्षेत्र में भी उनका अभूतपूर्व कार्य सिद्ध हुआ है। यह केवल बागपाली क्षेत्र ही नही बल्कि पूरे जनपद के लिए गौरव की बात है। यह परिणाम उसका एक उदाहरण है।
इस छात्रवृति परीक्षा में चार बच्चों का चयन होने पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पूरन लाल,समिति के पूर्व अध्यक्ष महेश राम, राजन राम, समाज सेवी गोविंद गोपाल, प्रधानाध्यापक योगेन्द्र रावत, शिक्षक महेश भट्ट सहित समिति के सदस्यों व अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement