Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
पिथौरागढ़। उत्तराखंड में बद्रीनाथ और मंगलौर सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला और काजी निजामुद्दीन की जीत पर कांग्रेस जनों ने यहां आतिशबाजी कर जश्न मनाया। शनिवार को जिला मुख्यालय में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंजू लुंठी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय से नारेबाजी करते हुए सिलथाम तिराहा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को बधाइयां दी और सभा में कहा कि अब देश लोकतंत्र के असली रंग में रंग रहा है।
विपक्ष में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर राहुल गांधी ने सदन में जिस तरह से आम आदमी के पक्ष में अपनी बातें रखीं, उसने आम लोगों को अपने बुनियादी सवालों पर सोचने को मजबूर किया है। वक्ताओं ने कहा कि राहुल गांधी ने महंगाई, बेरोजगारी और अग्निवीर पर विपक्ष की बात रखी है।उत्तराखंड में भाजपा दोनों उपचुनाव में हारी है, जो 2027 में कांग्रेस की सत्ता में वापसी का बड़ा संकेत है।
इस दौरान पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश पंत, मनोज ओझा, अभिषेक बोहरा, राकेश कुमार, अनिल माहरा, दीपक लुंठी, खीमराज जोशी, सुरेन्द्र कोहली, निर्मल लोहिया, दीपक बेलाल, प्रदीप महर, निशीद उप्रेती, जावेद खान, त्रिभुवन चुफल, हिमांशु ओझा, पदमा बिष्ट, गिरीश भट्ट, शंकर लाल, कोमल शाही आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।